NIELIT NIC Recruitment 2022: साइंटिस्ट बनने की चाहत रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए शानदार मौका है. दरअसल, मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी ने कई रिक्त पदों पर वैकेंसी निकाली है. ये भर्तियां नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT) के तहत की जा रही है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत एनआईसी (National Informatics Centre)  में साइंटिस्ट F, साइंटिस्ट E, साइंटिस्ट D और साइंटिस्ट C के पदों को भरा जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन पदों को भरने के लिए एनआईसी ने योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है. इच्छुक कैंडिडेट्स NIELIT की ऑफिशियल वेबसाइट calicut.nielit.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. 


अभ्यर्थी इस लिंक https://www.nielit.gov.in/calicut/index.php के जरिए भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं, इस लिंक के जरिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी चेक कर सकते हैं. 


आवेदन करने की लास्ट डेट
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत साइंटिस्ट के पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 नवंबर है. 


वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 127 पदों को भरा जाएगा. इन कुल पदों में से साइंटिस्ट सी के 112 पद, साइंटिस्ट डी के 12 पद, साइंटिस्ट ई का 1 पद, साइंटिस्ट एफ के 2 पदों पर भर्ती की जाएगी. 


आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.


आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 800 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और फीमेल कैंडिडेट्स को शुल्क में छूट दी गई है. 


जानें कितनी मिलेगी सैलरी
साइंटिस्ट C के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 67,700 – 2,08,700 रुपये वेतन मिलेगा.
साइंटिस्ट D के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 78,800 – 2,09,200 रुपये सैलरी मिलेगी.
साइंटिस्ट E के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 1,23,100 -2,15,900 रुपये वेतन दिया जाएगा.
साइंटिस्ट F के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 1,31,100 – 2,16,600 रुपये प्रतिमाह मिलेगा.