NIT Assistant Professor Recruitment 2022: असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है.  नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलेजी (NIT) कुरुक्षेत्र ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर वैकेंसी निकाली है. इसका भर्ती नोटिफिकेशन भी जारी किया जा चुका है. जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, असिस्टेंट प्रोफेसर के 99 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी इन पदों के लिए इस ऑफिशियल वेबसाइट nitkkr.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.  इस पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 सितंबर  2022 तय की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NIT Assistant Professor Recruitment 2022: शैक्षिक योग्यता
असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की पीएचडी किया होना अनिवार्य है. साथ ही उसे टीचिंग का कम से कम 6 साल का अनुभव होना चाहिए. इसके अलावा अभ्यर्थी के पास एकेडमिक इंस्टीट्यूट में रिसर्च एवं डेवलपमेंट का अनुभव भी हो. 


NIT Assistant Professor Recruitment 2022: इन डिपार्टमेंट में होगी भर्ती 
असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए जिन अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा, उनकी भर्ती इंजीनियरिंग, साइंस, ह्यूमेनिटीज एवं सोशल साइंस, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और कंप्यूटर अप्लीकेशन के डिपार्टमेंट में की जाएगी.


NIT Assistant Professor Recruitment 2022: आवेदन शुल्क
एनआईसटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी और इडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 1,000 रुपए की भुगतान करना होगा. वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों को केवल 500 रुपए ही आवेदन शुल्क 500 देना होगा.


NIT Assistant Professor Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया
इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए आवेदन प्रक्रिया के समाप्त होने के बाद अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.