ONGC Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए शानदार मौका है. ओएनजीसी में नौकरी के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए काम की खबर है. दरअसल, ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Oil and Natural Gas Corporation Limited) ने लीगल डिपार्टमेंट ने कुछ पदों पर भर्ती निकाली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि ओनजीसी (ONGC) ने ई-1 लेवल पर असिस्टेंट लीगल एडवाइजर (Assistant Legal Advisor) के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. जारी किए गए विज्ञापन के अनुसार कुल 14 पदों पर भर्ती की जानी है. इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी पूरी जानकारी के लिए आवेदन करने से पहले एक बार भर्ती विज्ञापन जरूर देख लें.   


आखिरी तारीख
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन 3 अक्टूबर तक 2022 तक कर सकते हैं. 


 


आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 31 जुलाई 2022 को 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. हालांकि, एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग कैंडिडेट्स, विभागीय और भूतपूर्व कर्मचारी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.


वेतन
ई-1 लेवल के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 60,000 से 1,80,000 रुपये प्रतिमाह वेतन के तौर पर दिया जाएगा. इसके साथ ही ओएनजीसी के जरिए प्रतिवर्ष 3 फीसदी की वृद्धि  दी जाएगी. 


वैकेंसी डिटेल
कुल 14 पदों में से 6 पद अनारक्षित हैं. वहीं, ओबीसी के लिए 3, एससी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए 3 पद हैं. 


असिस्टेंट लीगल एडवाइजर पदों के लिए आवेदन के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट ongcindia.com पर भर्ती सेक्शन में अवेलेबल लिंक से भर्ती विज्ञापन डाउनलोड कर सकते हैं. यहां से अभ्यर्थी ऑनलाइन एप्लीकेशन पेज पर जाकर आवेदन भी कर सकते हैं. 


आवेदन शुल्क 
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 300 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है. 


शैक्षणिक योग्यता
1.असिस्टेंट लीगल एडवाइजर के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त उच्च शिक्षा संस्थान से लॉ में कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है.
2.वकील के तौर पर 3 वर्षों से प्रैक्टिस कर रहे प्रोफेशनल को वरीयता दी जाएगी.
3.इसके अलावा अभ्यर्थियों को एलएलएम के लिए आयोजित की जाने वाली क्लैट 2022 में शामिल होना चाहिए.