OPSSB Police Constable Recruitment 2023: पुलिस कांस्टेबल के पद पर सरकारी नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए लास्ट मौका है. ओडिशा पुलिस स्टेट सेलेक्शन बोर्ड की तरफ से पुलिस कांस्टेबल के 4,790 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. हालांकि, इन पदों के लिए आवेदन करने की आज यानी 10 फरवरी आखिरी तारीख है. जो अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट opssb.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

OPSSB Police Constable Recruitment 2023: जानें शैक्षिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास कर रखी हो. वहीं, बता दें कि इन पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को राज्य के 35 जिलों में से कहीं भी नियुक्त किया जा सकता है. इसके अलावा अभ्यर्थी ध्यान रखें कि ये पद पुलिस कॉन्सटेबल सिविल के पद हैं. 


OPSSB Police Constable Recruitment 2023: सैलरी
पुलिस कांस्टेबल के पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह करीब 30,000 रुपये सैलरी दी जाएगी. 


OPSSB Police Constable Recruitment 2023: जानें कैसे भरें एप्लिकेशन फॉर्म
1. अभ्यर्थी सबसे पहले इस ऑफिशियल वेबसाइट opssb.nic.in पर जाएं  पर.
2. इसके बाद होम पेज पर दिए Odisha Police Constable Recruitment 2023 के लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, आप यहां आपनी डिटेल्स दर्ज कर खुद को रजिस्टर करें.
4. इसके बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
5. अब आप अपने एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका एक प्रिंट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.