OSSSC Nursing Officer Recruitment 2023: ओडिशा सरकार ने नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी निकाली है. ओडिशा सरकार की ओर से हेल्थ डिपार्टमेंट के तहत बंपर भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आपको बता दें कि ओडिशा अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके मुताबिक कुल 7483 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन की लास्ट डेट 
आवेदन की आखिरी तारीख 17 फरवरी 2023 है. ऐसे में कैंडिडेट्स को यह सलाह दी जाती है कि अभी के अभी इसके लिए आवेदन कर दें. 
 
ये रही वैकेंसी डिटेल्स
ओएसएसएससी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2023 अभियान के माध्यम से 30 जिला प्रतिष्ठानों, 13 मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में कुल 7483 नर्सिंग ऑफिसर के पदों को भरा जाना है. 


जानें कितनी मिलेगा वेतन
नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर चयनित कैंडिडेट्स को सैलरी के तौर पर 29,200 - 92300 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे. 


ऐसे कैंडिडेट्स भी कर सकते हैं आवेदन
ओएसएसएससी ने नर्सिंग ऑफिसर 2022 भर्ती नोटिफिकेशन रद्द कर दिया है, जिसके लिए मई 2022 में आवेदन आमंत्रित किए गए थे. ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे वर्तमान भर्ती नोटिफिकेशन के तहत एज लिमिट क्रॉस करने के बाद भी अप्लाई कर सकते हैं. 


निर्धारित आयु सीमा
ओएसएसएससी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु सीमा 21 से 38 साल निर्धारित की गई है. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिल है. 


एजुकेशनल क्वालिफिकेशन  
कैंडिडेट्स जीएनएम/बीएससी नर्सिंग में डिप्लोमा होल्डर होने के साथ 12वीं पास होना चाहिए. 
इसके अलावा कैंडिडेट्स को राज्य में नर्सिंग काउंसिल में रजिस्टर्ड होना जरूरी है. 
साथ ही विज्ञापन की तारीख के मुताबिक वैलिड रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट होना चाहिए, जिसे ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा. 


ऐसे होगा सिलेक्शन
ओएसएसएससी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2023 के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन रिटन एग्जाम के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा में 1-1 अंक के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसके लिए 2 घंटे की अवधि निर्धारित की गई है.