Passport Office Recruitment 2022: केंद्रीय पासपोर्ट संगठन, विदेश मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अधीनस्थ कार्यालय में पासपोर्ट अधिकारी और सहायक पासपोर्ट अधिकारी के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी, जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे पासपोर्ट ऑफिस की ऑफिशियल वेबसाइट passportindia.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 अगस्त तय की गई है. अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे समय रहते इन पदों के लिए आवेदन कर लें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पासपोर्ट कार्यालय की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, केंद्रीय पासपोर्ट संगठन द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 24 पदों को भरा जाएगा. अभ्यर्थी नीचे दी गई पदों की जानकारी देख सकते हैं.


वैकेंसी डिटेल
- पासपोर्ट अधिकारी (मदुरै) - 1 पद 


- सहायक पासपोर्ट अधिकारी
1. अमृतसर - 1 पद
2. बरेली - 1 पद
3. जालंधर - 1 पद
4. जम्मू - 1 पद
5. नागपुर - 1 पद
6. पणजी - 1 पद
7. रायपुर - 1 पद
8. शिमला - 1 पद
9. श्रीनगर - 1 पद
10. सूरत - 1 पद
11. अहमदाबाद - 1 पद
12. चंडीगढ़ - 1 पद
13. दिल्ली - 2 पद
14. गुवाहाटी - 1 पद
15. हैदराबाद - 1 पद
16. जयपुर - 1 पद
17. कोलकाता - 2 पद
18. कोझीकोड - 1 पद
19. मुंबई - 2 पद
20. पुणे - 1 पद


MPPEB ने 2557 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जानें आवेदन तिथि समेत अन्य जानकारी


शैक्षिक योग्यता
1. पासपोर्ट अधिकारी - इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हो. इसके अलावा उनके पास 9 साल का कार्य अनुभव होना भी अनिवार्य है.
2. सहायक पासपोर्ट अधिकारी - अभ्यर्थी ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन कर रखी हो. इसके अलावा उसके पास 5 साल का कार्य अनुभव भी हो.
अभ्यर्थी शैक्षिक योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं. 


सैलरी
1. पासपोर्ट अधिकारी - 78800 रुपए से लेकर 209200 रुपए
2. सहायक पासपोर्ट अधिकारी - 67700 रुपए से लेकर 208700 रुपए