Patna High Court Recruitment 2023: आप ग्रेजुएट हैं और पटना उच्च न्यायालय में नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके लिए बहुत अच्छी खबर है. दरअसल, पटना हाई कोर्ट ने असिस्टेंट के रिक्त पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 6 फरवरी 2023 से होने जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इच्छुक कैंडिडेट्स भर्ती से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए पटना हाई कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर विजिट करें. यहां इस भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है...


महत्वपूर्ण तारीखें
पटना हाई कोर्ट असिस्टेंट भर्ती 2023 के लिए कैंडिडेट्स  6 फरवरी 2023 से आवेदन कर सकेंगे. 
वहीं, इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 7 मार्च 2023 है.


एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
पटना हाई कोर्ट असिस्टेंट भर्ती 2023 के लिए आवेदन के इच्छुक कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए.
इसके अलावा कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा भी होना चाहिए. 


निर्धारित आयु सीमा
असिस्टेंट पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 37 साल निर्धारित की गई है. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स कोसरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. 


इतना लगेगा आवेदन शुल्क 
पटना हाई कोर्ट असिस्टेंट भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर देना होगा. जबकि, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 500 रुपये फीस निर्धारित है. 


ऐसे होगा सिलेक्शन
असिस्टेंट के पदों पर कैंडिडेट्स के सिलेक्शन के लिए रिटन एग्जाम आयोजित किया जाएगा. इसके बाद उन्हें इंटरव्यू राउंड, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल टेस्ट राउंड क्लियर करना होगा. 


जानें कितना मिलेगा वेतन
इन पदों पर सिलेक्ट होने के बाद कैंडिडेट्स को पे लेवल 7 के अनुसार 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये प्रतिमाह सैलरी मिल सकती है. इसके अलावा अन्य एलाउंस भी दिए जाएंगे.