Patna High Court Recruitment 2023: पटना हाई कोर्ट में नौकरी करने का अच्छा मौका है. दरअसल, पटना उच्च न्यायालय सहायक (ग्रुप बी पोस्ट) के लिए अभ्यर्थियों की नियुक्तियां की जाएंगी. पटना हाई कोर्ट इस भर्ती के तहत कुल 550 पदों को भरने जा रहा है. इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है. इच्छुक कैंडिडेट्स भर्ती के लिए पटना हाई कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानें आवेदन और परीक्षा की तारीखें
पटना हाई कोर्ट असिस्टेंट भर्ती 2023 के लिए कैंडिडेट्स 7 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकेंगे. वहीं, शुल्क भुगतान करने की आखिरी तारीख 9 मार्च है. इस भर्ती के लिए संभावित प्रारंभिक परीक्षा की तारीख 30 अप्रैल 2023 है. 


आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
पटना हाई कोर्ट असिस्टेंट भर्ती 2023 के लिए आवेदन के इच्छुक कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए
इसके अलावा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशन में कम से कम 6 महीने के कोर्स का डिप्लोमा/सर्टिफिकेट होना जरूरी है. 


आयु सीमा
असिस्टेंट पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आयु 1 जनवरी 2023 को न्यूनतम 18 और अधिकतम आयु 37 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है. 


इतना देना होगा आवेदन शुल्क 
असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फीस के रूप में 1,000 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 500 रुपये फीस तय की गई है. 


सिलेक्शन प्रोसेस
असिस्टेंट के पदों पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद उन्हें इंटरव्यू , डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट राउंड में शामिल होना होगा. 


सैलरी
इन पदों पर सिलेक्ट होने के बाद कैंडिडेट्स को पे लेवल 7 के अनुसार 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये प्रतिमाह सैलरी मिल सकती है. इसके अलावा अन्य एलाउंस भी दिए जाएंगे.