PFRDA Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, पेंशन निधि (PFRDA) ने कुछ पदों पर रिक्तियां निकाली हैं. पेंशन निधि विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (Pension Fund Regulatory and Development Authority) ने अलग-अलग विभागों में ग्रेड ए ऑफिसर (असिस्टेंट मैनेजर) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. यहां आपको इस भर्ती से संबंधित सभी जरूरी डिटेल्स दी जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑफिशियल वेबसाइट 
पेंशन निधि विनियामक एवं विकास प्राधिकरण में ग्रेड ए ऑफिसर (असिस्टेंट मैनेजर) के पदों पर आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिशियल वेबसाइट pfrda.org.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन कर सकेंगे. 


वैकेंसी डिटेल
कुल रिक्तियों की संख्या- 22
सामान्य विभाग - 15
फाइनेंस एंड एकाउंट्स- 2, 
आइटी- 1, 
रिसर्च (इकनॉमिक्स)- 1 
लीगल- 2  
राजभाषा - 1 


किस कैटेगरी के लिए कितने पद
आपको बता दें कि सामान्य विभाग की रिक्तियों को छोड़कर अन्य सभी विभागों की रिक्तियां अनारक्षित हैं. जबकि, सामान्य विभाग के लिए असिस्टेंट मैनेजर के  खाली पदों में से 4 ही अनारक्षित हैं और बाकी 11 रिक्त पद एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं.


महत्वपूर्ण तारीखें
इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 15 सितंबर 2022 से की जाएगी. 
अभ्यर्थी 7 अक्टूबर 2022 तक आवेदन कर सकेंगे. 


आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 1000 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा. वहीं, एससी, एसटी, दिव्यांग कैटेगरी और महिला अभ्यर्थियों  को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है. 


आवेदन के लिए योग्यता
1.सामान्य विभाग में ग्रेड ए ऑफिसर पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होना चाहिए. 
2.फाइनेंस एंड एकाउंट्स के पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों के पास ग्रेजुएशन के अलावा आइसीएआइ से एसीए/एफसीए या आइसीएआइ से एसीएस/एफसीएस या आइसीएएमआइ से एसीएमए/एफसीएमए पास होना चाहिए. 
3.आइटी विभाग के पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों के पास संबंधित ट्रेड में बीई या किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होना चाहिए. इसके अलावा कंप्यूटर या आइटी में कम से कम दो साल की डिग्री जरूरी है. 


ग्रेड ए ऑफिसर भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें


ग्रेड ए ऑफिसर भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें