Sarkari Naukri 2021: असिस्टेंट प्रोफेसर के कई पदों पर निकलीं भर्तियां, मिलेगी 56 हजार तक की सैलरी
Punjab Assistant Professor Recruitment 2021: हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने पंजाब में असिस्टेंट प्रोफेसर के कई पदों पर भर्तियां निकालीं.
नई दिल्लीः Punjab Assistant Professor Recruitment 2021: शिक्षा जगत में नौकरी की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट, पंजाब (DHE, Punjab) ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. विभाग ने असिस्टेंट प्रोफेसर और लाइब्रेरियन के कुल 1158 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एजुकेशन रिक्रूटमेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल (Assistant Professor Vacancy Detail 2021)
विभाग ने 1091 असिस्टेंट प्रोफेसर और 67 लाइब्रेरियन के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इनमें
एग्रोनॉमी - 1
बायो-केमिस्ट्री - 1
बॉटनी - 39
केमिस्ट्री - 41
कॉमर्स - 70
कंप्यूटर साइंस - 56
इकोनॉमिक्स - 53
इतिहास - 73
गृह विज्ञान - 9
बागवानी - 1
गणित - 73
शारीरिक शिक्षा - 54
फिजिक्स - 47
सोशियोलॉजी - 14
जुलॉजी - 40
डांस - 2
शिक्षा - 3
पर्यावरण विज्ञान - 3
अंग्रेजी - 154
फाइन आर्ट्स - 10
भूगोल - 43
हिंदी - 30
संगीत वाद्ययंत्र - 7
म्यूजिक वोकल -10
दर्शन - 6
साइकोलॉजी - 12
पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन - 32
योग्यता (Assistant Professor Eligibility)
DHE ने इस संबंध में ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया, इसके अनुसार असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री होना अनिवार्य है. आवेदकों का NET/SLET/SET भी क्वालिफाई होना चाहिए.
यह भी पढ़ेंः-Sarkari Naukri 2021: डाक विभाग में निकलीं भर्तियां, मिलेगी 63,200 तक की सैलरी
ये रहेगी सैलरी (Assistant Professor Salary)
नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों को प्रोबेशन पीरियड के दौरान 56,100 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी.
एप्लीकेशन फीस (Assistant Professor Application Fees)
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अलग-अलग वर्ग के अनुसार अलग-अलग एप्लीकेशन फीस देनी होगी. SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये, एक्स सर्विसमैन को 500 रुपये, EWS और PWD आवेदकों को भी 500 रुपये एप्लीकेशन फीस देना होगी. इनके अलावा अन्य उम्मीदवारों को 1500 रुपये की एप्लीकेशन फीस अदा करनी होगी.
ये रहेगी सिलेक्शन प्रक्रिया (Assistant Professor Selection Process)
असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. इनमें शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः- SSC GD 2021: एडमिट कार्ड अगले सप्ताह? जानें लेटेस्ट अपडेट
ऑफिशियल वेबसाइट (Assistant Professor Official Website)
इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट Educationrecruitmentboard.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की लास्ट डेट 8 नवंबर 2021 है.
यह भी पढ़ेंः- Success Story: गरीबी भी नहीं तोड़ पाई हौसला, UPSC की परीक्षा पास कर मजदूर की बेटी बनी IAS
WATCH LIVE TV