Punjab & Haryana High Court Recruitment 2022: सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बेहद काम की खबर है. आपके पास पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट भर्ती या क्लर्क की सरकारी नौकरी करने का सुनहरा मौका है. दरअसल, पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने क्लर्क के पदों पर  बंपर भर्ती निकाली है. हाई कोर्ट द्वारा 759 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. सबसे जरूरी और महत्वपूर्ण बात यह है कि इसके लिए आवेदन करने की आज यानी की 27 अगस्त को अंतिम तिथि है. ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थी जल्द से जल्द आवेदन कर दें. बता दें कि कि क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 अगस्त 2022 को शुरू हुई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे करें आवेदन
क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक कैंडिडेट्स जो अह तक आवेदन नहीं  कर पाए हैं, वे हाई कोर्ट के सोसाइटी फॉर सेंट्रलाइज्ड रिक्रूटमेंट ऑफ स्टाफ इन सबोर्डिनेट कोर्ट्स (SSSC) की ऑफिशियल वेबसाइट sssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं. 


DRDO; 10वीं से ग्रेजुएट तक के लिए निकली बंपर वैकेंसी, मिलेगी 1.12 लाख सैलरी, जानें पूरी डिटेल


आवेदन शुल्क
 जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 825 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, पंजाब के एससी/एसटी/ओबीसी/ईएसएम अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क 525 रुपये देना होगा. वहीं, पंजाब के पीएचसी अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 625 रुपये निर्धारित है.


शैक्षणिक योग्यता
पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट क्लर्क भर्ती के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री हो. इसके अलावा कंप्यूटर पर काम करने में दक्षता हासिल होना चाहिए. इसके अलावा आवेदक मैट्रिक लेवल पर पंजाबी भाषा पढ़ा होना चाहिए. 


आयु सीमा
इन पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स की आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष से कम और 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. नियमों के अनुसार पंजाब राज्य के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.


AP DSC Teacher Recruitment 2022: टीजीटी, पीजीटी समेत अन्य पदों पर बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन