Punjab & Sind Bank Recruitment 2022: बैंक में जॉब करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए शानदार खबर है. दरअसल, पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank) ने कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों के पदों को भरा जाना है. इन पदों के लिए 5 नवंबर से आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है.इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिशियल वेबसाइट punjabandsindbank.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा अभ्यर्थी इस लिंक https://ibpsonline.ibps.in/psbsooct22 के जरिए डाटरेक्ट भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. 


आवेदन करने की लास्ट डेट
इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 नवंबर है. 


वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 50 पदों को भरा जाएगा. जिसमें से टेक्निकल ऑफिसर आर्किटेक्ट के 2 पद, फर्स्ट सिक्योरिटी ऑफिसर के 1 पद, विदेशी मुद्रा अधिकारी के 13 पद, विदेशी मुद्रा डीलर के 2 पद, विदेशी मुद्रा अधिकारी के 3 पद शामिल हैं. जबकि, मार्केटिंग ऑफिसर/रिलेशनशिप मैनेजर के 25 पद, डेटा विश्लेषक के 2 पद, ट्रेजरी डीलर के 2  पदों को भरा जाएगा.


जरूरी योग्यता
टेक्निकल ऑफिसर आर्किटेक्ट –

इसके लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को आर्किटेक्चर में ग्रेजुएट और आर्किटेक्चर परिषद का वैलिड रजिस्ट्रेशन होना चाहिए. इसके अलावा कम से कम 3 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए.


फर्स्ट सिक्योरिटी ऑफिसर – 
इसके लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास बीई (फायर इंजीनियरिंग)/बीई (फायर)/बी टेक (सेफ्टी एंड फायर इंजीनियरिंग)/बी.टेक.(अग्नि प्रौद्योगिकी और सुरक्षा इंजीनियरिंग) की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा 5 वर्षों का एक्सपीरियंस होना जरूरी है. 


विदेशी मुद्रा अधिकारी – 
इसके लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को  ग्रेजुएट होने के साथ ही विदेशी मुद्रा संचालन में प्रमाणित होना चाहिए. इसके अलावा 2 साल का अनुभव होना चाहिए.


मार्केटिंग ऑफिसर/रिलेशनशिप मैनेजर – 
इसके लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को ग्रेजुएट होना चाहिए. इसके अलावा एमबीए (मार्केटिंग)/पीजीडीबीए (बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा)/पीजीडीएमबी (बिजनेस मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा) की योग्यता होनी चाहिए. 


आवेदन शुल्क
इसके लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 1003 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 177 रुपये फीस देनी होगी.