रेलवे ने बदले ये 7 नियम, भर्ती का फॉर्म भरने से पहले जानना है जरूरी
अगर आप भी रेलवे की तरफ से घोषित की गई करीब 90 हजार रिक्तयों के लिए आवेदन कर रहे हैं तो फॉर्म भरने से पहले आपका नए नियमों का जानना बेहद जरूरी है.
नई दिल्ली : अगर आप भी रेलवे की तरफ से घोषित की गई करीब 90 हजार रिक्तयों के लिए आवेदन कर रहे हैं तो फॉर्म भरने से पहले आपका नए नियमों का जानना बेहद जरूरी है. दरअसल रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की तरफ से फरवरी में विज्ञापन जारी किए जाने के बाद कई नियमों में बदलाव किया गया है, जिनका जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. हाल ही में यह भी खबर आई थी कि 90 हजार रिक्त पदों के लिए 1.5 करोड़ अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. रेलवे की तरफ से ग्रुप सी के लिए 26,502 रिक्तियां और ग्रुप डी के लिए 62,907 रिक्तियां घोषित की गई थीं. आगे पढ़िए रेलवे की तरफ से क्या-क्या बदलाव किए गए.
आयु सीमा में भी मिली राहत
रेलवे ने ग्रुप डी के लिए आवेदन करने वालों के लिए अधिकतम आयु सीमा को 28 साल से बढ़ाकर 30 साल कर दिया. 30 वर्ष तक की आयु वाले लोको पायलट एवं टेक्निशियन के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं लेवल 1 पोस्ट के लिए आयु सीमा को बढ़ाकर 31 से 33 कर दिया गया है. आयु की गणना के लिए 1 जुलाई 2018 को आधार माना जाएगा.
ALERT: नौकरी के झूठे वादों में न फंसे, फ्रॉड से बचने के ये हैं कुछ आसान TIPS
वापस मिलेगा परीक्षा शुल्क
रेलवे के रिक्त पदों पर आवेदन के लिए बढ़ाया गया परीक्षा शुल्क वापस कर दिया जाएगा. इसके लिए यह निर्धारित किया गया है कि जो अभ्यर्थी परीक्षा में हिस्सा लेगा, उसे अतिरिक्त शुल्क वापस कर दी जाएगी. अनारक्षित और ओबीसी के लिए परीक्षा शुल्क 500 रुपये है, जबकि एससी/ एसटी के लिए 250 रुपये शुल्क है. अनारक्षित और ओबीवी वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये शुल्क वापस किया जाएगा. वहीं एससी/ एसटी को 250 रुपये शुल्क वापस किया जाएगा. यह शुल्क अभ्यर्थी के अकाउंट में वापस किया जाएगा.
किसी भी भाषा में करें हस्ताक्षर
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने पिछले दिनों साफ किया कि अभ्यर्थी किसी भी भाषा में हस्ताक्षर कर सकते हैं. पहले यह चर्चा थी कि उम्मीदवार को हिंदी या अंग्रेजी में ही हस्ताक्षर करने होंगे. इस चर्चा के बाद रेल मंत्री ने इसे स्पष्ट किया.
खुशखबरी...यूपी में होगी सरकारी टीचर्स की भर्ती, 15 से कर सकते हैं आवेदन
आईटीआई से छूट
पहले इन रिक्त पदों पर आवेदन के लिए 10वीं के साथ आईटीआई सर्टिफिकेट होना जरूरी था. लेकिन नए नियम के अनुसार भर्ती परीक्षा में मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10वीं पास छात्र या आईटीआई या नेशनल अप्रेंटिंस सर्टिफिकेट वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं. पिछले दिनों सरकार ने आईटीआई की अनिवार्यता को खत्म कर दिया.
ये भी दिव्यांग श्रेणी में आएंगे
रेलवे के नए नियम के अनुसार अब एसिड अटैक पीड़ित, कुष्ठरोग से ग्रस्त रहे, मांसपेशी दुर्विकास और छोटे कद (3 फीट वाले) के युवाओं को दिव्यांग श्रेणी में आरक्षण देने का फैसला किया गया है. रेलवे में पहले इन्हें आरक्षण प्राप्त नहीं था.
15 भाषाओं में दे सकेंगे परीक्षा
रेलवे भर्ती परीक्षा देने वाले उम्मीदवार अब हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 15 भाषाओं में परीक्षा दे सकेंगे. यह निर्णय रेलवे की तरफ से अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए लिया गया है. आरआरबी द्वारा अंग्रेजी के अलावा हिंदी, असमी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, कोकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषा को विकल्प के रुप में रखा गया है. यह पहला मौका होगा जब किसी परीक्षा को उम्मीदवार 15 भाषाओं में दे सकेंगे.
अंतिम तिथि में बदलाव
पहले संबंधित पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च 2018 थी. लेकिन कई नियमों में बदलाव के बाद इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 मार्च 2018 कर दी गई. असिस्टेंट लोको पायलट व टेक्नीशियन के पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 मार्च थी, लेकिन अब इसका आवेदन भी 31 मार्च तक कर सकते हैं.