नई दिल्ली: राजस्थान महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से आंगनवाड़ी में कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं. इस वैकेंसी के तहत आंगनवाड़ी वर्कर और आंगनवाड़ी असिस्टेंट के पदों पर भर्तियां की जाएंगी. यह भर्तियां राजस्थान के विभिन्न जिलों अजमेर, कोटा, भरतपुर आदि में निकाली गई है. अभ्यर्थी ध्यान दें कि इन पदों के लिए अलग-अलग जिलों में आवेदन की तारीख भी अलग-अलग तय की गई है. साथ ही यह वैकेंसी महिला अभ्यर्थियों के लिए निकाली गई है. अभ्यर्थी राजस्थान सरकार की बाल विकास विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://wcd.rajasthan.gov.in पर जाकर भर्ती नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं. इन पदों के लिए अभ्यर्थियों को ऑफलाइन आवेदन करना हेगा. आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जून 2022 तय की गई है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे भर्ती नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ने के बाद ही इन पदों के लिए आवेदन करें. हालांकि, जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, राजस्थान के झुंझुनू, अजमेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, कोटा, भरतपुर, चुरु और नागौर में आंगनवाड़ी वर्कर और आंगनवाड़ी असिस्टेंट के कुल 1033 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.   


वैकेंसी डिटेल
1. आंगनवाड़ी वर्कर - 161 पद
2. आगनवाड़ी असिस्टेंट - 872 पद


अधिकतम आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 21 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि, अनुसूचित जाति, जनजाति, विधवा, तलाकशुदा और विशेष वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 साल तय की गई है.


यहां देखें भर्ती नोटिफिकेशन


शैक्षिक योग्यता
1. आंगनवाड़ी वर्कर/ मिनी आंगनवाड़ी वर्कर - इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना अनिवार्य है. साथ ही आवेदन कर्ता विवाहित हो. 
2. आगनवाड़ी असिस्टेंट - इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास की हो. 


चयन प्रक्रिया
आंगनवाड़ी वर्कर व आगनवाड़ी असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन कक्षा 10वीं व 12वीं में आए अंकों के आधार पर किया जाएगा. विभाग की तरफ से मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. 


ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को अपने आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी और साथ में जरूरी डॉक्यूमेंट्स ले जाकर संबंधि जिले के बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय में जमा करना होगा. इसके अलावा अभ्यर्थी डाक द्वारा भी अपना आवेदन फॉर्म भेजकर जमा करवा सकते हैं. आवेदन फॉर्म जमा कराने की आखिरी तारीख 30 जून 2022 को शाम 5 बजे तक की है.