REC PDCL Recruitment 2023: आरईसी पीडीसीएल में नौकरी करना चाहते हैं तो इस अवसर को हाथ से न जाने दें. बता दें कि आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड (REC Power Development And Consultancy Limited) ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. आरईसी पीडीसीएल (REC PDCL) कई पदों पर भर्ती करने जा रहा है. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 60 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप इस भर्ती पर आवेदन के करना चाहते हैं तो 27 फरवरी 2023 तक अप्लाई कर दें. इच्छुक कैंडिडेट्स इसका ऑफिशियल वेबसाइट recpdcl.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यहां हम आपको इस भर्ती से जुड़ी अन्य डिटेल्स दे रहे हैं. 


वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 60 पदों को भरा जाना है. 
एग्जीक्यूटिव (टेक.) -1 पद
एग्जीक्यूटिव (टेक.) - 1 पद
डिप्टी एग्जीक्यूटिव (टेक.) - 12 पद
असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव (टेक.) - 46 पद


इस डेट तक करें आवेदन 
आवेदन की आखिरी तारीख 27 फरवरी 2023 है. 


निर्धारित आयु सीमा
आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड की इस भर्ती के तहत विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा तय की गई है. 
सीनियर एग्जीक्यूटिव के लिए अधिकतम आयु सीमा 48 साल है. 
एग्जीक्यूटिव के लिए अधिकतम आयु सीमा अधिकतम 45 साल है.
डिप्टी एग्जीक्यूटिव के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 साल तय की गई है. 
असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 साल निर्धारित है. 


जानें कितनी मिलेगी सैलरी
एग्जीक्यूटिव के पदों पर चयनित कैंडिडेट्स को 1,12,000 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे. डिप्टी एग्जीक्यूटिव को 98,398 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा. जबकि, असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव को पदों पर सिलेक्ट होने वाले अभ्यर्थियों को सैलरी के तौर पर 62,000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे. 


चयन प्रक्रिया
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को कॉर्पोरेट कार्यालय, आरईसी पीडीसीएल या ऑनलाइन मोड के जरिए आयोजित होने वाली सिलेक्शन प्रोसेस के लिए आमंत्रित किया जाएगा.


ऑफिशियल भर्ती नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें