लॉ की डिग्री रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक अच्छा मौका है. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने लॉ क्लर्क (ट्रेनी) के 102 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी. इसके लिए योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स 8 अगस्त, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्वालिफिकेशन
किसी भी मान्यताप्राप्त लॉ कॉलेज या यूनिवर्सिटी से तीन साल का प्रोफेशनल या फिर पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड लॉ की डिग्री रखने वाले कैंडिडेट्स इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा, कैंडिडेट्स को कंप्यूटर की नॉलेज भी होनी चाहिए, जैसे कि ड्राटा एंट्री, वर्ड प्रॉसेसिंग, कंप्यूटर ऑपरेशंस आदि.


आयु-सीमा
इस पद के लिए कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 26 वर्ष निर्धारित की गई है.


ये भी पढ़ें- राजस्थान हाईकोर्ट में कई पदों पर वैकेंसी, जल्दी करें अप्लाई

सलेक्शन प्रॉसेस
इस पद के लिए कैंडिडेट्स का सलेक्शन केवल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इंटरव्यू इलाहाबाद में आयोजित किया जाएगा. इंटरव्यू के लिए कॉल स्क्रीनिंग के बाद किया जाएगा.

आवेदन की प्रक्रिया 
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को इलाहाबाद हाई कोर्ट की वेबसाइट (http://www.allahabadhighcourt.in/) से एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा. एप्लीकेशन फॉर्म के लिए कैंडिडेट्स को 300 रुपये का भुगतान बैंक ड्रॉफ्ट के जरिए करना होगा या फिर कोर्ट के काउंटर से इस 300 रुपये कैश देकर भी फॉर्म खरीद सकते हैं. इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट और नोटिफिकेशन एक बार जरूर देख लें.

महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन की अंतिम तिथिः 8 अगस्त, 2020
वेबसाइटः http://www.allahabadhighcourt.in