RPSC Bharti 2022: RPSC ने असिस्टेंट टाउन प्लानर के पदों पर निकाली भर्ती, 9 नवबंर तक कर सकते हैं आवेदन
RPSC Recruitment 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने नगर नियोजन विभाग में सहायक नगर नियोजक के कुल 43 पदों पर निकाली हैं. इन पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख 9 नवंबर 2022 है. यहां देखें पूरी डिटेल...
RPSC Recruitment 2022: राजस्थान में नौकरी की तलाश कर रहे सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छा मौका है. दरअसल, राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) ने कई पदों के लिए भर्ती निकाली है. राजस्थान पब्लिक कमीशन ने ये भर्तियां नगर नियोजन विभाग (Town Planning Department) में सहायक नगर नियोजक (Assistant Town Planner) के कुल 43 पदों पर निकाली हैं.
इन पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख 9 नवंबर 2022 है. इन पदों पर अभ्यर्थियों के चयन के लिए प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. जरूरत पड़ने पर आयोग द्वारा मूल्यांकन में स्केलिंग/मॉडरेशन/नॉर्मलाइजेशन पद्धति अपनाई जा सकेगी.
आवेदन के लिए योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स के पास में सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री होना चाहिए. इसके अलावा सिविल इंजीनियर के तौर पर दो साल का अनुभव होना चाहिए. वहीं, हिंदी और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान भी होना चाहिए.
आखिरी तारीख
इन पदों पर ऑनलाइन अप्लाई 9 नवंबर 2022 तक किया जा सकता है.
वैकेंसी डिटेल
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 43 रिक्त पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन किया जाएगा.
आयु सीमा
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए कैंडिडेट की उम्र 20 से 40 साल के बीच होनी जरुरी है। वहीं राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक रिजर्व केटेगरी के कैंडिडेट्स को उम्र सीमा में छूट मिलेगी.
चयन प्रक्रिया
कैंडिडेट्स का चयन के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस एग्जाम में 150 अंकों के 150 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे. इन सवालों को सॉल्व करने के लिए ढाई घंटे का समय दिया जाएगा. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी. गलत जवाब पर एक तिहाई नंबर माइनस किया जाएगा.
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
कैंडिडेट आयोग के ऑनलाइन पोर्टल https:@rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध 'अप्लाई ऑनलाइन' लिंक पर जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन कराएं.
इसके अलावा SSO पोर्टल के सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन करके भी वन टाइम रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
पहली बार वन टाइम रजिस्ट्रेशन के लिए नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, सेकंडरी/समकक्ष परीक्षा, आधार,पैन,वोटर कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक आईडी प्रूफ डिटेल का इन्द्राज और डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा.
ऐसे कैंडिडेट जिन्होंने पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन किया है, वो सभी वन टाइम रजिस्ट्रेशन संख्या के आधार पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.