नई दिल्ली: क्या आप एक जर्नलिस्ट हैं? अगर हां, तो सरकारी नौकरी का शानदार मौका है और सैलरी भी बहुत अच्छी है. राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (PRO) के लिए आवेदन मंगाए हैं. 27 जून से आवेदन की प्रक्रिया शुरू है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 जुलाई है. उम्मीदवारों का सलेक्शन इंटरव्यू और एग्जाम के आधार पर होगा. वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, PRO के कुल 23 पदों के लिए  आवेदन मंगाए जा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महत्वपूर्ण बातें
1. कुल 23 पदों के लिए वैकेंसी निकली है.
2. आवेदन की प्रक्रिया 27 जून से शुरू है.
3. आवेदन की आखिरी तारीख 26 जुलाई है.
4. उम्मीदवार न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष का हो सकता है.
5. जनरल और OBC के लिए आवेदन फीस 300 रुपये, एसटी/एसटी और फिजिकली डिसेबल के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये है.
5. पे-स्केल L-12 है, जिसके लिए ग्रेड-पे 4800 रुपये है.


नवोदय विद्यालय में 2370 पदों पर निकली है वैकेंसी, रजिस्ट्रेशन शुरू


एलिजिबिलिटी
1. अगर आप मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रैजुएट हैं और जर्नलिज्म में पांच साल का अनुभव है तो आवेदन किया जा सकता है. इसके अलावा अगर आपका अनुभव पब्लिक रिलेशन और इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग डिपार्टमेंट में भी है तो भी आवेदन किया जा सकता है.


2. अगर आपने जर्नलिज्म में डिप्लोमा भी किया है और पांच सालों का अनुभव है तो आवेदन किया जा सकता है.


3. अगर आपने हिंदी या अंग्रेजी में पोस्ट ग्रैजुएशन किया है तो 3 साल का अनुभव होने पर भी आवेदन किया जा सकता है.