RSMSSB  CET 2022: राजस्थान में पहली बार कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (Common Eligibility Test) होने जा रहे हैं, जिसका आयोजन 6 से 9 जनवरी 2023 के बीच किया जाएगा. आपको बता दें कि 3000 से ज्यादा पदों पर नौकरी के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट होगा. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 22 सितंबर 2022 से की जा चुकी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) द्वारा आयोजित किया जा रहा है. आपको बता दें कि राजस्थान सीईटी 2022 के तहत 8 तरह की सेवाओं को शामिल किया गया है. सीईटी 2022 रिजल्ट की वैधता एक साल की होगी. अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन rsmssb.rajasthan.gov.in कर सकते हैं. 


आवेदन की लास्ट डेट
कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 21 अक्टूबर 2022 तक राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे.


आयु सीमा
राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 40 साल होनी चाहिए. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.


सीईटी के बारे में ये जरूरी पाइंट्स भी जानें
1.सीईटी में आने वाले नंबर सार्वजनिक किए जाएंगे. इस परीक्षा में पासिंग मॉर्क्स नहीं होंगे.
2.किसी पद विशेष की भर्ती के समय सीईटी में प्राप्त नंबरों के आधार पर अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे.
3.सीईटी की वैधता 1 साल तक होगी, ऐसे में अभ्यर्थी इस परीक्षा के बाद साल भर उन्हीं नंबर्स के आधार पर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
4.सीईटी में शामिल होने के लिए किसी तरह की कोई लिमिट तय नहीं है, अभ्यर्थी जितनी बार चाहें इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. 
5.सीईटी के लिए उम्र और अन्य मापदंड के संबंध में राज्य में पहले से चल रहे आरक्षण नियम ही लागू होंगे.
6.सीईटी सिर्फ एक पात्रता परीक्षा है, राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग इस आधार पर किसी को नौकरी देने के लिए मजबूर नहीं होगा.


आवेदन शुल्क
कैंडिडेट्स को ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केन्द्र पर जाकर आवेदन करना होगा, जिसमें जनरल, क्रीमीलेयर कैटेगरी के ओबीसी और अति पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 450 रुपये का भुगचान करना होगा. जबकि, नॉन क्रीमीलेयर कैटेगरी के पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को 350 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं, विशेष योग्यजन और एससी-एसटी और वार्षिक 2.50 लाख रुपये से कम आय वाले परिवार के कैंडिडेट के लिए 250 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित है. 


ऐसे करें आवेदन
1.सबसे पहले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
2.अब आप रिक्वायरमेंट सेक्शन पर क्लिक करें.
3.इसके बाद अभ्यर्थी 'Apply Online' पर क्लिक करें.
4.अब आपके सामने 'SSO Portal' ओपन हो जाएगा.
5.यहां लॉगइन आईडी और पासवर्ड दर्ज करें. अगर आप रजिस्टर्ड नहीं है तो पहले अपना रजिस्ट्रेशन करें.
6.इसके बाद आप रिक्वायरमेंट के सेक्शन पर क्लिक करें.
7.अब आप समान पात्रता परीक्षा पर क्लिक करें.
8.अब आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें.
9.पूरी डिटेल भरकर नीचे दिए गए सब्मिट बटन पर क्लिक करें.


यहां देखें सिलेबस और भर्ती विज्ञप्ति