RSMSSB Recruitment 2023: सरकारी नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने इंफॉर्मेटिक्स असिस्टेंट के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. इस भर्ती अभियान के तहत राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा कुल 2730 रिक्त पदों को भरा जाएगा. इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी इस ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैकेंसी डिटेल्स
इंफॉर्मेटिक्स असिस्टेंट के कुल 2730 पदों को भरा जाना है, जिनमें गैर अनुसूचित क्षेत्र (Non TSP) के लिए 2414 पद और अनुसूचित क्षेत्र (TSP) के लिए 315 पद हैं. 


महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन करने की आखिरी तारीख - 25 फरवरी 2023
इंफॉर्मेटिक असिस्टेंट भर्ती परीक्षा का आयोजन - जुलाई 2023


शैक्षिक योग्यता
- इंफॉर्मेटिक्स असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर एप्लीकेशन, कंप्यूटर साइंस एंड टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन या आईटी में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. 


- कैंडिडेट्स की इंग्लिश और हिंदी में टाइपिंग स्पीड कम से कम 20 शब्द प्रति मिनट होनी जरूरी है. 


- अभ्यर्थी हिंदी की देवनागरी लिपि में काम करने में सक्षम होना चाहिए. 


अधिकतम आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु सीमा 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए.


इसनी मिलेगी सैलरी
इंफॉर्मेटिक्स असिस्टेंट के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 26,300 सैलरी दी जाएगी.


आवेदन शुल्क
- जनरल / क्रीमी लेयर ओबीसी/ अति पिछड़ा वर्ग के कैंडिडेट्स को 450 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा. 
- राज्य के नॉन क्रीमी लेयर ओबीसी/अति पिछड़ा वर्ग, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 350 रुपये देने होंगे. 
- सभी विशेष योग्य जन और राज्य के एससी/एसटी कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये निर्धारित किया गया है. 
- ऐसे कैंडिडेट्स जिनके परिवार की आय 2.50 लाख रुपये से कम है, उन्हें 250 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे. 


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे