Sarkari Naukari: प्रोजेक्ट और ट्रेनी इंजीनियर की 55 हजार है सैलरी, BEL वैकेंसी के लिए बस कल तक कर सकते हैं आवेदन
BEL Recruitment 2022: बीईएल में ट्रेनी और प्रोजेक्ट इंजीनियर के कुल 111 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 नवंबर 2022 है. ऐसे में इच्छुक कैंडिडेट्स फटाफट से आवेदन कर दें. यहां देखें डिटेल्स...
BEL Recruitment 2022: ऐसे कैंडिडेट्स जो भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, उनके लिए बेहद काम की खबर है. दरअसल, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) में बंपर भर्ती निकली है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत बैंगलोर में ट्रेनी और प्रोजेक्ट इंजीनियर के पदों को भरा जाएगा.
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Limited) ने इसके लिए योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक कैंडिडेट्स इसकी ऑफिशियल वेबसाइट bel-india.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
आखिरी तारीख
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 23 नवंबर 2022 तक है. ऐसे में इच्छुक कैंडिडेट्स को यह सलाह कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए लास्ट डेट का इंतजार न करें, बल्कि फौरन इन पदों के लिए आवेदन कर दें.
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 111 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिसमें से ट्रेनी इंजीनियर के 33 पद, प्रोजेक्ट इंजीनियर के 39 पद, ट्रेनी इंजीनियर के 17 पद और प्रोजेक्ट इंजीनियर के 22 पदों पर वैकेंसी निकली है.
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 55 फीसदी अंकों से इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक/बीएससी डिग्री या प्रासंगिक विशेषज्ञता में समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.
ट्रेनी इंजीनियर - समान शैक्षिक योग्यता के साथ ही 6 महीने का एक्सपीरियंस मांगा है.
प्रोजेक्टर मैनेजर - समान शैक्षिक योग्यता और 2 साल का वर्क एक्सपीरियंस होना जरूरी है.
एज लिमिट
ट्रेनी इंजीनियर - अधिकतम उम्र 28 साल निर्धारित
प्रोजेक्टर इंजीनियर - अधिकतम उम्र 32 साल निर्धारित.
रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को नियमानुसार छूट मिली है.
एप्लीकेशन फीस
ट्रेनी इंजीनियर - जनरल,ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 150 रुपये का भुगतान करना होगा और 18% जीएसटी देना होगा.
प्रोजेक्ट इंजीनियर - आवेदन करने वाले जनरल,ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फीस 400 रुपये और 18% जीएसटी भरना होगा.
सिलेक्शन प्रोसेस
कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा में चयनित कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा.
जानें कितनी मिलेगी सैलरी
ट्रेनी इंजीनियर सैलरी - 30,000 से लेकर 40,000 रुपये प्रतिमाह
प्रोजेक्ट इंजीनियर सैलरी - 40,000 से लेकर 55,000 रुपये प्रतिमाह