UPPSC Pre Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission) ने आज कंबाइंड अपर सबऑर्डिनेट सर्विस यूपीपीएससी प्री भर्ती 2021 की परीक्षा के परिणाम अपलोड किए गए हैं. ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे और जिनका नाम लिस्ट में है, वे अब फाइनल रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए यूपीपीएससी (UPPSC) कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in/CandidateHomePage.html पर विजिट करना होगा. यहां आपको इससे जुड़ी सभी डिटेल्स दी जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एप्लीकेशन फीस  
इसके लिए आवेदन करने वाले जनरल और ओबीसी कैटेगरी कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 125 रुपये निर्धारित था. 
जबकि, एससी और एसटी के लिए आवेदन शुल्क 65 रुपये निर्धारित था. 
पीएच कैंडिडेट्स को 25 रुपये फीस निर्धारित थी. 
परीक्षा शुल्क का भुगतान SBI Mops डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या एसबीआई ई-चालान मोड के जरिए करना था. 


UPPSC Pre Recruitment 2021 से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां
इसके लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 5 फरवरी 2021 को हुई थी. 
ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 2 मार्च 2021 थी. 
आवेदन परीक्षा शुल्क जमा करने की भी लास्ट डेट 2 मार्च 2021 थी.
कंप्लीट एप्लीकेशन फॉर्म सब्मिट करने की लास्ट डेट 5 मार्च 2021 थी. 
फोटो हस्ताक्षर रिअपलोड करने की आखिरी तारीख 17 मार्च 2021 थी.
इसके लिए परीक्षा 24 अक्टूबर 2021 को आयोजित की गई थी. 
इसकी आंसर-की 27 अक्टूबर 2021 को जारी की गई थी. 
प्री रिजल्ट 1 दिसंबर 2021 को रिलीज किया गया था. द
मेन्स का रिजल्ट 12 जुलाई 2022 को जारी किया गया था. 
इंटरव्यू 21 जुलाई 2022 को आयोजित किया गया था, जो 5 अगस्त 2022  को संपन्न हुआ था.
फाइनल रिजल्ट का ऐलान 19 अक्टूबर 2022 को किया गया. 
मार्कशीट 17 नवबंर 2022 को जारी कर दी गई. 


कुल वैकेंसी
कंबाइंड अपर सबऑर्डिनेट सर्विस यूपीपीएससी प्री भर्ती 2021 के लिए कुल पदों की संख्या - 400


योग्यता
इसके लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी में किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री की योग्यता मांगी गई थी. 


आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 निर्धारित की गई है.  हालांकि, नियमों के मुताबिक अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई थी. आयु की गणना - 2 जुलाई 1981 और 1 जुलाई 2000


मार्क्स शीट डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें


फाइनल रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें