HPSC PGT Teacher Recruitment 2022: ऐसे कैंडिडेट्स जो टीचिंग फील्ड में बेहतरीन करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए बहुत ही शानदार मौका है. दरअसल, हरियाणा में हरियाणा लोक सेवा आयोग (Haryana Public Service Commission) ने पीजीटी (Post Graduate Teacher) के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. इच्छुक कैंडिडेट्स आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर अप्लाई करना होगा. यहां आपको इस भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण डिटेल्स दे रहे हैं...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के तहत पीजीटी टीचर्स के  कुल 4476 पदों पर भर्ती निकाली गई है. इन कुल पदों में से हरियाणा कैडर के 3863 और मेवात कैडर के 613 पदों पर भर्ती की जाएगी. 


महत्वपूर्ण तारीखें
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया  21 नवंबर 2022 से शुरू होने जा रही है. 
इसके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट  12 दिसंबर 2022 है. 


यहां देखें हरियाणा कैडर की वैकेंसी डिटेल- 
आवेदन के लिए जरूरी शैक्षिक योग्यता

इस भर्ती अभियान के तहत टीचर पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास संबंधित विषयों में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
कैंडिडेट्स  हिंदी और संस्कृत विषय के साथ 10वी पास होना चाहिए या फिर हिंदी एक विषय के साथ 12वीं पास या ग्रेजुएट होना चाहिए. 
कैंडिडेट्स के पास एचटीईटी या फिर सीटीईटी का सर्टिफिकेट भी होना जरूरी है. 


जानें कितनी मिलेगी सैलरी
इन पदों पर चयनित कैंडिडेट्स को सैलरी के तौर पर 47,600 रुपये से लेकर 1,51,100 रुपये दिया जाएगा. 


आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु  18 साल और अधिकतम आयु 42 साल निर्धारित की गई है. 


सिलेक्शन प्रोसेस 
पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. परीक्षा की तिथि फ़रवरी 2023 के दूसरे या तीसरे सप्ताह में जारी की जा सकती है.


इसके डायरेक्त लिंक पर जाकर भर्ती नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. यहां आपको वैकेंसी से जुड़ी सभी डिटेल मिल जाएगी.