SAIL Rourkela Apprenticeship Bharti 2022: आईटीआई पास कैंडिडेट्स के लिए सेल में नौकरी करने का शानदार मौका है. दरअसल, सेल के राउरकेला स्टील प्लांट (Rourkela Steel Plant) में अप्रेंटिस (Apprentice) के लिए पदों पर भर्तियां निकली हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैंडिडेट्स ध्यान दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन करने वाले सुंदरगढ़ के निवासियों को वरीयता दी जाएगी. अभ्यर्थी इन पदों के लिए अप्लाई करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें. यहां सेल अप्रेंटिसशिप भर्ती 2022 से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी दे रहे हैं. 


जानें कैसे कर सकेंगे आवेदन 
सेल अप्रेंटिसशिप के लिए अभ्यर्थियों को पहले भारत सरकार के अप्रेंटिस पोर्टल apprenticeshipindia.org पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद कैंडिडेट्स नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम की ऑफिशियल वेबसाइट portal.mhrdnats.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 


आवेदन की लास्ट डेट
सेल राउरकेला स्टील प्लांट में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2022 है. इच्छुक अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि लास्ट डेट से पहले आवेदन कर दें. 


आवेदन के लिए जरूरी शैक्षिक योग्यता
सेल राउरकेला स्टील प्लांट में ट्रेड और ग्रेजुएट/टेक्नीशियन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास आईटीआई, डिप्लोमा और ग्रेजुएशन की योग्यता होनी जरूरी है. अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता मांगी गई है. 


वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 261 पदों पर भर्ती की जानी है. इन कुल पदों में ट्रेड अप्रेंटिस के 113 पद, टेक्नीशियन अप्रेंटिस के 107 पद और ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 41 पद शामिल हैं. 


आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 24 साल तय की गई है. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है. कैंडिडेट्स की आयु की गणना 30 नवंबर 2022 के आधार पर की जाएगी. 


ट्रेनिंग की ड्यूरेशन 
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्तियां 1 साल के लिए की जाएंगी.