SSC GD Constable Recruitment 2022: ऐसे कैंडिडेट्स जो सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए अच्छी खबर है. दरअसल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में बंपर वैकेंसी निकली है. इसके लिए काफी समय से आवेदन प्रक्रिया जारी है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सीआरपीएफ (CRPF) में कांस्टेबल के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके लिए योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. वहीं, आवेदन प्रक्रिया जल्द ही समाप्त होने जा रही है. यहां हम आपको इस भर्ती से संबंधित कुछ जरूरी डिटेल्स दे रहे हैं. इच्छुक अभ्यर्थी एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 


वैकेंसी डिटेल्स
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 8,911 कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्तियां की जाएंगी.


इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2022 है. इसके बाद आने वाले आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. आवेदन की लास्ट डेट बेहद नजदीक है. ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थी जल्‍द से जल्‍द आवेदन कर दें. 


एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
इन पदों पर आवेदन के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/यूनिवर्सिटी से 10वीं पास की योग्यता होनी चाहिए. 


आयु सीमा 
एसएससी जीडी सीआरपीएफ कॉन्सटेबल पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्‍यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 23 साल होनी चाहिए. 


एप्लीकेशन फीस
कॉन्सटेबल के पदों के लिए कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फीस के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, एससी, एसटी और सभी फीमेल कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क में छूट मिली है.


सैलरी
चयनित कैंडिडेट्स को सैलरी के तौर पर 21,700 से 69,100 रुपये दिए जाएंगे. 


इन चरणों में किया जाएगा चयन 
कंप्यूटर आधारित परीक्षा 
फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट
मेडिकल टेस्ट 
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन