नई दिल्ली: आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur Recruitment) में डीन ऑफ रिसर्च एंड डेवलपमेंट कार्यालय (Office of the Dean of Research and Development) में असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर ( Assistant Project Manager) के पद पर काम करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को 9 मार्च 2021 के शाम 5:00 बजे तक आवेदन कर लेना होगा. इसके बाद आवेदन मान्य नहीं होगा.


आईआईटी कानपुर में वैकेंसी 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश के सबसे बड़े तकनीक शिक्षण संस्थान आईआईटी कानपुर में डीन ऑफ रिसर्च एंड डेवेलपमेंट कार्यालय में वैकेंसी निकली है. यहां असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर काम करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इसके तहत उम्मीदवारों को एक साल के लिए अनुबंध पर भर्ती किया जाएगा. विभाग ने अपने नोटिफिकेशन में बताया कि आवश्यकता के आधार पर इस अवधि को बढ़ाया भी जा सकता है. 


ये भी पढ़ें- केवीएस में विभिन्न पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू के आवेदन की लास्ट डेट कल, जल्दी करें Apply


शैक्षणिक योग्यता


पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री (MBA / MCA / M। Com / M। Sc। / MA) या फिर ग्रेजुएट (B. Sc/ BA / B. Com / BBA / BCA) होने के साथ ही तीन साल का अनुभव भी होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार अंग्रेजी लिखने और बोलने में परफेक्ट होना चाहिए. अकाउंटिंग, ऑडिटिंग, वित्तीय प्रक्रिया, स्थापना और भर्ती मामलों में भी अनुभव होना चाहिए.


कैसे करें आवेदन 


विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक दिया गया है. इस लिंक पर क्लिक कर सीधे आप ऑनलाइन फॉर्म पर पहुंच जाएंगे. ध्यान रखें, किसी अन्य मोड के माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.


ये भी पढ़ें- पटवारी के पदों पर बंपर भर्तियां, आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू; 63 हजार तक होगी सैलरी


महत्वपूर्ण तारीख


इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 9 मार्च 2021 है. उम्मीदवार अंतिम तिथि की शाम 5:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.


आयु सीमा 


इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए.


ये भी पढ़ें- इस राज्य के सरकारी विभाग में विभिन्न पदों पर वैकेंसी, लाखों में होगी सैलरी, तुरंत करें Apply


चयन प्रक्रिया


उम्मीदवार का चयन स्काइप या जूम के जरिए ऑनलाइन इंटरव्यू पर आधारित होगा. इंटरव्यू में भाग लेने के लिए कोई टीए/डीए का भुगतान नहीं किया जाएगा.


इस लिंक पर भरें फॉर्म 


https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdq8QPv_mC51YJuvQRA9himQl4sf-JHfuodU-2M4ysMH96hrA/viewform


यहां देखें आधिकारिक नोटिफिकेशन 


https://www.iitk.ac.in/dord/project/dord-apm-26-02-21.html


ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


LIVE TV