नई दिल्ली: भारतीय थल सेना में नौकरियां (Indian Army Recruitment 2021) निकली हैं. भारतीय थल सेना ने 12वीं पास युवाओं के लिए आवेदन (12th Pass Jobs) मंगवाए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 1 फरवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन (Notification) जारी किया गया है.


भारतीय सेना में नौकरी का अवसर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय सेना में ये भर्तियां ‘10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम (टीईएस) कोर्स-45’ के तहत की जाएंगी. इन पदों पर जिन्हें नौकरी मिलेगी, उन्हें लेफ्टिनेंट (Lieutenant Job) की रैंक प्रदान की जाएगी. इन पदों पर केवल वही युवा आवेदन कर सकते हैं, जिनकी शादी नहीं हुई है. इन पदों के लिए joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें- AAI Recruitment 2021: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में Sarkari Naukri का मौका, www.aai.aero पर करें अप्लाई


जरूरी योग्यता


10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम (टीईएस) कैंडिडेट को कम से कम 70 फीसदी नंबरों के साथ 12वीं पास होना चाहिए. उम्मीदवार के पास 12वीं में फिजिक्स (Physics), केमिस्ट्री (Chemistry) और मैथ (Math) विषय होने अनिवार्य हैं. यह कोर्स 4 साल का होगा. इसे पूरा करने के बाद चयनित उम्मीदवारों को लेफ्टिनेंट (Lieutenant) की रैंक पर परमानेंट कमिशन दिया जाएगा.


मिलेगी आर्मी ट्रेनिंग


आपकी जानकारी के लिए बता दें, ट्रेनिंग (Army Training) पांच साल की होगी. इसमें बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग (Military Training) और टेक्निकल ट्रेनिंग (Technical Training) शामिल हैं. बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग (Military Training) एक साल की होगी, जो ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, गया में दी जाएगी. वहीं, टेक्निकल ट्रेनिंग चार साल की होगी, जो दो चरणों में होगी. पहला चरण प्री कमिशन ट्रेनिंग का होगा, जो तीन साल का होगा. दूसरे चरण में कमिशन ट्रेनिंग होगी, जो एक साल की होगी. 


यह भी पढ़ें- Indian Navy Recruitment: नेवी में Cadet Entry Scheme के तहत हो रही हैं भर्तियां, Interview के आधार पर होगा चयन


ट्रेनिंग के चार साल सफलतापूर्वक पूरे करने वाले उम्मीदवारों को सेना में लेफ्टिनेंट की रैंक (Lieutenant Job) पर परमानेंट कमिशन दिया जाएगा. फाइनल एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग की डिग्री दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं.


नौकरी से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें