नई दिल्ली: सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2021) करने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए नया साल खुशियों की सौगात लेकर आया है. इंटेलिजेंस ब्यूरो (Intelligence Bureau) में भर्तियां निकली हैं. आईबी (IB) ने 2000 सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी के लिए आवेदन मंगवाए हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन के लिए आखिरी तारीख 9 जनवरी 2021 तय की गई है.


खुफिया एजेंसी में सरकारी नौकरी का मौका


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) करने के इच्छुक लोगों को खुफिया एजेंसी (Intelligence Bureau) में काम करने का सुनहरा मौका मिल रहा है. भारत सरकार युवाओं के लिए आवेदन आमंत्रित कर रही है. अगर आप भी इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो जान लें कुछ जरूरी बातें.


तय है उम्र सीमा


आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम उम्र सीमा (Age Limit) 27 वर्ष होनी चाहिए. वहीं अनुसूचित जाती (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 5 साल और ओबीसी वर्ग (OBC) के लिए उम्र सीमा में 3 साल की छूट दी गई है. सैलरी पे मैट्रिक्स में लेवल 7 (₹ 44,900-1,42,400) के साथ केंद्रीय सरकार द्वारा स्वीकार्य भत्ता भी प्रदान किया जाएगा.


यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri:16500 प्राथमिक शिक्षकों के लिए बंपर भर्तियां, www.wbbpe.org पर करें अप्लाई


उम्मीदवारों के लिए जरूरी योग्यता


आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Bachelor Degree) डिग्री होनी चाहिए. साथ ही कंप्यूटर का ज्ञान होना भी अनिवार्य है.


क्या है चयन प्रक्रिया


टियर- I: ऑनलाइन परीक्षा (100 अंक)
टियर- II: वर्णनात्मक प्रकार की परीक्षा (50 अंक)
टियर- III: साक्षात्कार (100 अंक)


यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: इस राज्य में निकली बंपर वैकेंसी, मेरिट के आधार पर होगा चयन


आवेदन शुल्क


सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणियों के पुरुष उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क 100 रुपये देना होगा और भर्ती प्रक्रिया शुल्क 500 रुपये निर्धारित है.
एससी (SC), एसटी (ST) और सभी महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है.


ऐसे करें आवेदन


योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार केवल MHA ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल www.mha.gov.in के माध्यम से 19 दिसंबर 2020 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन के पंजीकरण की अंतिम तिथि 09/01/2021 को 23:59 बजे तक है.


ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें