BSF Constable Recruitment 202: ऐसे कैंडिडेट्स जिनके अंदर देश की सुरक्षा करने का जज्बा है और सिक्योरिटी फोर्स में शामिल होना चाहते हैं, उनके पास शानदार मौका है. दरअसल, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में बंपर भर्तियां निकली है. राजस्थान सहित पूरे देश में बीएसएफ ने 10,947 रिक्त पदों को भरा जाना है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन की आखिरी तारीख
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कैंडिडेट्स 30 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकेंगे. 


चयन प्रक्रिया
कैंडिडेट्स ध्यान दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत जनवरी 2023 में परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट लिया जाएगा. इन दो चरणों के आधार पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन किया जाएगा. 


आवेदन के लिए जरूरी शैक्षिक योग्यता
बीएसएफ में सिपाही के पदों पर आवेदन के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना जरूरी है.


आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आय़ु 23 साल होनी चाहिए. अभ्यर्थियों की आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2022 के अनुसार की जाएगी. हालांकि, एससी और एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में 3 साल की छूट मिलेगी. 


जानें कितनी मिलेगी सैलरी
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कॉन्स्टेबल के पदों पर चयनित कैंडिडेट्स को लेवल-1 के तहत वेतन के तौर पर 18,000 से 56,900 रुपये दिए जाएंगे. वहीं, दूसरे सभी पदों के लिए लेवल-3 के तहत 21,700 से लेकर 69,100 रुपये तक सैलरी दी जाएगी. 


ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
इसके बाद ऑनलाइन अप्लाई करने के लिंक पर क्लिक करें.
अब लॉगइन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें. 
अब निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सब्मिट कर दें. 
आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट निकाल कर रख लें.


ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें