CCL Recruitment 2022: ऐसे कैंडिडेट्स जो सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए शानदार मौका है. दरअसल, सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (Central Coalfields Limited) में भर्ती निकली है. सीसीएल में जूनियर डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों को भरा जाना है. ऐसे कैंडिडेट्स जो इसके लिए आवेदन के इच्छुक और योग्य हैं, वे सीसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए 16 नवंबर से आवेदन प्रक्रिया जारी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑफिशियल वेबसाइट
सीसीएल के डाटा एंट्री ऑपरेटर को पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स सीसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट centralcoalfields.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.


आवेदन की आखिरी तारीख
 सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड में निकली भर्ती के तहत डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 6 दिसंबर 2022 है.


आवेदन के लिए सबसे जरूरी योग्यता
सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के तहत डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों पर आवेदन करने की महत्वपूर्ण शर्त है. दरअसल, इसके लिए वो ही कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं, जो परमानेंट इम्प्लॉई हैं. साथ ही उनके पास 3 साल का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए. 
इन पदों के लिए ट्रेनी आवेदन करने की योग्यता नहीं रखते हैं. 


शैक्षिक योग्यता 
डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास की योग्यता होनी चाहिए. 


एप्लीकेशन फीस
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को कोई शुल्क भुगतान नहीं करनी है. 
 
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन के लिए कैंडिडेट्स की आयु न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 60 साल निर्धारित की गई है. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिली है. 


इस पते पर भेजे आवेदन 
ऑनलाइन आवेदन भरने के बाद कैंडिडेट्स को इसकी कॉपी निम्न पते पर भी भेजनी होगी. 
सीसीएल का पता पर्सनल/एनईई विभाग, दरभंगा हाउस, रांची – 834029 है. 


सिलेक्शन प्रोसेस
डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर कैंडिडेट्स के सिलेक्शन के लिए रिटन एग्जाम आयोजित किया जाएगा. 
दो भागों में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा 70 नंबरों की होगी और प्रोफिशिएंसी टेस्ट 30 अंकों का होगा. इसके साथ ही एप्टीट्यूड टेस्ट होगा, जिसमें कम्प्यूटर एप्लीकेशन  टेस्ट किया जाएगा.  कैंडिडेट्स की टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट है या नहीं ये चेक किया जाएगा. इस संबंध में डिटेल जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.