Sarkari Naukri: बिहार में CHO के 859 पद रिक्त, 4 फरवरी तक करें अप्लाई
बिहार के हेल्थ सेक्टर (Health Sector Recruitment) में CHO के पद पर भर्तियां (CHO Recruitment) हो रही हैं. इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 फरवरी 2021 निर्धारित की गई है. इच्छुक उम्मीदवार जल्द आवेदन कर लें.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) के अंतर्गत स्टेट हेल्थ सोसाइटी बिहार (State Health Society Bihar) में भर्तियां हो रही हैं. स्टेट हेल्थ सोसाइटी बिहार ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (Community Health Officer) पदों के लिए आवेदन (CHO Recruitment) मंगवाए हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 4 फरवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.
स्वास्थ्य विभाग में नौकरी का मौका
बिहार के स्वास्थ्य विभाग में इस पद पर 15 जनवरी 2021 से भर्ती शुरू हो चुकी है. यहां कुल 859 पदों के लिए आवेदन मंगवाए गए हैं. तारीखों को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर लें. सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) करने के इच्छुक लोगों के लिए यह सुनहरा मौका है.
जरूरी योग्यता
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास B.Sc नर्सिंग और जनरल नर्स व मिडवाइफरी डिप्लोमा (GNM) का होना अनिवार्य है. उम्र सीमा की बात करें तो इन पदों के लिए पुरुष उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 42 वर्ष तक होनी चाहिए. वहीं महिलाओं को उम्र सीमा में छूट प्रदान की गई है. आरक्षित वर्गों (Reserved Class) के उम्मीदवारों को 5 वर्ष तक की छूट दी गई है. उम्र की गिनती 01 जनवरी 2021 तक की आयु के आधार पर की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: इस राज्य में Nurse के लिए बंपर Vacancy, जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया
इतना मिलेगा वेतन
चयनित उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर 25000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे. साथ ही 15 हजार रुपये प्रति माह तक इंसेंटिव भी दिए जाएंगे. भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के रिजल्ट के मुताबिक किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार statehealthsocietybihar.org पर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: इलाहाबाद हाईकोर्ट में District Judge के लिए भर्तियां, जानिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया
आवेदन शुल्क
UR, BC, MBC और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा. वहीं महिला, दिव्यांग और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
VIDEO