नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस में नौकरी (Delhi Police Recruitment 2021) का सपना देखने वालों के लिए बुरी खबर है. दिल्ली पुलिस ने दो पदों पर होने जा रही भर्तियों को रद्द कर दिया है. पुलिस ने प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए हेड कांस्टेबल पद की दो भर्तियों को रद्द कर दी हैं. दरअसल, दिल्ली पुलिस ने वर्ष 2019 में हेड कांस्टेबल (क्लर्क) के पद पर 554 और हेड कांस्टेबल (असिस्टेंट वायरलैस ऑपरेटर/ टेली प्रिंटर ऑपरेटर) के पद पर 649 वैकेंसी निकाली थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- HSSC Recruitment 2021: पटवारी, ग्राम सचिव भर्ती के पदों पर बंपर भर्तियां, जानें नई डेट्स और आवेदन प्रक्रिया


इन पदों पर की जानी थी सीधी भर्तियां


गौरतलब है कि इन पदों पर उम्मीदवारों की सीधी भर्ती की जानी थी. अब दिल्ली पुलिस ने नोटिस जारी कर दोनों पदों पर भर्तियां रद्द करने की जानकारी दी है. आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल पदों के लिए लाखों उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. दरअसल, हेड कांस्टेबल क्लर्क के पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन सीबीई यानी कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम, मानदंड परीक्षा और शारीरिक दक्षता, कंप्यूटर फॉर्मेटिंग और टाइपिंग टेस्ट के जरिए किया जाना था.


ये भी पढ़ें- Indian Navy Recruitment 2021: नेवी में इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि करीब, 10वीं पास जल्द करें Apply


शुल्क को लेकर जारी नहीं की गई जानकारी


इसके लिए विभाग की तरफ से 12वीं पास और टाइपिंग योग्यता मांगी गई थी. उम्मीदवारों ने आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये दिया था. हालांकि, इसे वापस किया जाएगा या नहीं इसे लेकर अभी तक कोई सूचना जारी नहीं की गई है.


ये भी पढ़ें- SSC Constable GD Recruitment 2020: 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, जीडी कांस्टेबल के पद पर छप्पर फाड़ वैकेंसी


ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


LIVE TV