नई दिल्ली: कर्नाटक हाई कोर्ट ने सिविल जज के रिक्‍त पदों पर भर्ती (High Court Recruitment 2021) के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. 94 रिक्‍त पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है जिसके लिए  LLB डिग्री धारक उम्‍मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं. आधिकारिक वेबसाइट karnatakajudiciary.kar.nic.in पर इस संबंध में विस्‍तृत नोटिफिकेशन (High Court Recruitment 2021) जारी किया गया है. इच्‍छुक उम्‍मीदवार संबंधित जरूरी जानकारियां नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.


कैटेगरी के अनुसार पदों का विवरण


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जनरल मेरिट 37 पद
SC 10 पद
ST 04 पद
कैटेगरी-I 13 पद
कैटेगरी-II (A) 15 पद
कैटेगरी-II(B) 06 पद
कैटेगरी-III(A) 05 पद
कैटेगरी-III(B) 04 पद
कुल 94 पद


ये भी पढ़ें- संघ लोक सेवा आयोग विभिन्न पदों के लिए भर्ती अधिसूचना करेगा जारी, जानें आवेदन प्रक्रिया


High Court Recruitment 2021 महत्वपूर्ण तारीखें 


ऑनलाइन एप्लिकेशन शुरू होने की डेट: 26 मार्च 2021
ऑनलाइन एप्लिकेशन की लास्‍ट डेट: 27 अप्रैल 2021
चालान से फीस जमा करने की लास्‍ट डेट: 30 अप्रैल 2021


High Court Recruitment 2021 शैक्षणिक योग्यता 


आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार के पास किसी मान्‍यता प्राप्‍त यूनिवर्सिटी से LLB की डिग्री होना अनिवार्य है.


ये भी पढ़ें- ऐसे पाएं ग्रामीण बैंक में सरकारी नौकरी, जानें कैसे होती है सीधी भर्ती; योग्यता और चयन प्रक्रिया


High Court Recruitment 2021 आयु सीमा 


इन पदों के आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित है.


High Court Recruitment 2021 वेतन 


कुल 94 रिक्‍त पदों पर चयनित उम्‍मीदवारों को 27,700/- से 44,770/- रुपये के मासिक पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा. अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए एप्लिकेशन फीस 500/- रुपये है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए फीस 250/- रुपये है.


ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


LIVE TV