नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश बिजली विभाग (Uttar Pradesh Power Corporation Limited) में नौकरी करने का सुनहरा अवसर मिल रहा है. उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) में असिस्टेंट इंजीनियर पदों के लिए वैकेंसी (Assistant Engineer Vacancy) निकली है. इस विभाग में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवार बिना देरी किए आवेदन कर सकते हैं.


असिस्टेंट इंजीनियर पद के लिए आवेदन


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर प्रदेश बिजली विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर नौकरी (Assistant Engineer Vacancy) के लिए आवेदन की आखिरी तारीख  27 जनवरी 2021 निर्धारित की गई है. कुल 11 पदों के लिए आवेदन मंगवाए गए हैं. इन पदों पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को पे-स्केल 59,500 रुपये प्रति माह (लेवल-10) के अनुसार सैलरी दी जाएगी.


ये है जरूरी योग्यता


यूपीपीसीएल (UPPCL) असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती (Assistant Engineer Recruitment) के लिए उम्मीदवारों के पास सिविल इंजीनियरिंग (Civil Engineering) में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. वहीं उम्र सीमा कम से कम 21 साल और अधिकतम 40 साल निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्गों के लिए उम्र सीमा में कुछ छूट दी गई है.


यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: भारतीय सेना में NCC Special Entry के लिए शुरू हुए आवेदन, जल्द करें अप्लाई


आवेदन शुल्क


जनरल, ओबीसी और आर्थिक कमजोर वर्ग के लिए 1000 रुपये शुल्क तय किया गया है. यूपी के एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 700 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं, अन्य राज्यों के सभी उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपये है.


चयन प्रक्रिया


यूपीपीसीएल एई के पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा ली जाएगी. इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे. अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं.


यह भी पढ़ें- BHEL में 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का मौका, बिना परीक्षा के होगी भर्ती


नोट कर लें ये तारीखें


ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 05 जनवरी 2021 से शुरू हो चुकी है.  
आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 जनवरी 2021 है.
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 29 जनवरी 2021 है.
परीक्षा का संभावित शेड्यूल - फरवरी 2021 के अंतिम सप्ताह में होगी. 


ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें