नई दिल्ली: 10वीं पास वालों के लिए रेलवे में नौकरी (Sarkari Naukri) का अच्छा अवसर है. उत्तर मध्य रेलवे ने झांसी में ट्रेड अप्रेंटिस के कुल 480 पदों पर भर्ती (Indian Railway Vacancy 2021) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ये भर्तियां (इंडियन रेलवे भर्ती 2021) फिटर (गैस व इलेक्ट्रिक), मैकेनिक (डीएसएल), कारपेंटर, इलेक्ट्रिशियन ट्रेड के लिए की जाएंगी.


रेलवे भर्ती 2021 के लिए ऐसे करें आवेदन 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार विभाग के आधिकारिक वेबसाइट mponline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आपको बता दें कि आवेदन की अंतिम तिथि 4 अप्रैल 2021 है. आवेदन करने से पहले उम्मीदवार दिए गए इन्फॉर्मेशन को ध्यान से पढ़ लें. 


ये भी पढ़ें- जनजातीय मंत्रालय में कई पदों पर निकली बंपर भर्ती, मिलेगी अच्छी सैलरी; आवेदन प्रक्रिया शुरू


railway vacancy 2021 की महत्वपूर्ण तिथियां 


आवेदन करने की अंतिम तारिख: 4 अप्रैल 2021


इंडियन रेलवे 2021 के लिए शैक्षणिक योग्यता


अप्रेंटिस पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 फ़ीसदी अंकों के साथ दसवीं पास होने चाहिए. साथ ही पद से संबंधित ट्रेन में आईटीआई सर्टिफिकेट (NCVT से मान्यता प्राप्त) होना चाहिए.


ये भी पढ़ें- व्यापम में कई पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, 91 हजार तक सैलरी; आवेदन की अंतिम तिथि आज


Railway Recruitment 2021 के लिए आयु सीमा 


इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष से कम होनी चाहिए. आयु की गणना 5 मार्च 2021 से की जाएगी. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के लिए 3 वर्ष और एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष और दिव्यांगों के लिए 7 से 10 वर्ष तक की छूट दी जाएगी.


Railway Recruitment 2021 के लिए स्टाइपेंड 


सेलेक्ट किए गए उम्मीदवारों को नियमानुसार स्टाइपेंड दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें- कोल इंडिया लिमिटेड में ग्रेजुएट्स के लिए भर्तियां, 2 लाख 80 हजार तक मिलेगी सैलरी


Railway Recruitment 2021 के लिए आवेदन शुल्क


सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए: 170 रुपये
एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों के लिए: 70 रुपये


Railway Recruitment 2021 के लिए चयन प्रक्रिया


इस भर्ती के लिए किसी भी पारकर की कोई परीक्षा नहीं ली जाएगी. चयन के लिए 10वीं कक्षा व आईटीआई के मार्क्स के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाकर की जाएगी. चयनित होने वाले उम्मीदवार यह सभी ट्रेंड में प्रशिक्षण की अवधि एक वर्ष तय की गई है.


ये भी पढ़ें- दिल्ली उद्योग विभाग में डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन की निकली भर्ती, यहां जानें आवेदन प्रक्रिया


ट्रेनी के ऊपर नहीं होगा कोई प्रेशर


एक साल की ट्रेनिंग खत्म होने के बाद, ट्रेनी को किसी भी रोजगार के प्रस्ताव को स्वीकार करना है या नहीं यह उसके ऊपर होगा. साथ ही ट्रेनी नियोक्ता द्वारा प्रस्तावित किसी भी रोजगार को स्वीकार करने के लिए बाध्य नहीं होगा.


ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें