नई दिल्ली: लोकसभा सचिवालय (Lok Sabha Secretariat Recruitment 2021) में विभिन्न पदों पर भर्तियां चल रही हैं. लोकसभा सचिवालय (Lok Sabha Secretariat) ने कई पदों के लिए आवेदन मंगवाए हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख  8 फरवरी 2021 है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.


लोक सभा सचिवालय में इन पदों पर होगी भर्ती


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोकसभा सचिवालय (Lok Sabha Secretariat) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, हेड कंसल्टेंट (Head Consultant), सोशल मीडिया मार्केटिंग (सीनियर कंसल्टेंट), सोशल मीडिया (जूनियर कंसल्टेंट), ग्राफिक डिजाइनर, सीनियर कंटेंट राइटर (हिन्दी), जूनियर कंटेंट राइटर (हिन्दी) और सोशल मीडिया मार्केटिंग (जूनियर एसोसिएट) समेत कई पदों पर भर्तियां की जाएंगी.


यह भी पढ़ें- भारतीय रिर्जव बैंक में 10वीं पास लोगों के लिए नौकरी का मौका, तुरंत करें अप्लाई


VIDEO



भर्ती के लिए जरूरी योग्यता


अलग-अलग पदों के लिए आवेदन की योग्यता भी अलग-अलग निर्धारित की गई है. कुछ पदों के लिए आवेदन की योग्यता 12वीं पास (12th Pass Jobs) मांगी गई है. वहीं अन्य पदों पर भर्तियों के लिए ग्रेजुएशन (Graduation) तक की योग्यता अनिवार्य है. योग्यता से जुड़ी जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन (Notification) देखें.


रिक्त पदों की जानकारी और संख्या


हेड कंसल्टेंट - 01 पद
सोशल मीडिया मार्केटिंग (सीनियर कंसल्टेंट) - 01 पद
सोशल मीडिया मार्केटिंग (जूनियर कंसल्टेंट) - 01 पद
ग्राफिक डिजाइनर - 01 पद
सीनियर कंटेंट राइटर (हिन्दी) - 01 पद
जूनियर कंटेंट राइटर (हिंदी) - 01 पद
सोशल मीडिया मार्केटिंग (जूनियर एसोसिएट) - 03


यह भी पढ़ें- UPSC में नौकरी करने का अवसर, कुछ पदों पर 7th Pay Commission के हिसाब से मिलेगा वेतन


तय है उम्र सीमा


इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु 22 वर्ष से 58 वर्ष तक होनी चाहिए. वहीं, आरक्षित वर्गों के लिए आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है. इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.


जानिए आवेदन प्रक्रिया


भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों को 8 फरवरी 2021 तक फॉर्म भरकर संबंधित डॉक्युमेंट्स के साथ consultants2021-1ss@sansad.nic.in पर भेजना होगा. इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन वॉक इन इंटरव्यू (Walk In Interview) के आधार पर किया जाएगा. चयन प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं. 


नौकरी से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें