नई दिल्ली: मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (Motilal Nehru National Institute of Technology) में असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरियां निकली हैं. यहां कुल रिक्तियों की संख्या 143 है. इन रिक्तियों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को असिस्टेंट प्रोफेसर पदों की इन रिक्तियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा.


पदों का विवरण 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

असिस्टेंट प्रोफेसर (ग्रेड-1) अकादमिक लेवल 12 के 67 पद हैं. वहीं, असिस्टेंट प्रोफेसर (ग्रेड-11) (कॉन्ट्रैक्ट) अकादमिक लेवल-11 के 46 पद हैं. जबकि, असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉन्ट्रैक्ट) अकादमिक लेवल-1 के 30 पद शामिल हैं.


ये भी पढ़ें- BSF Recruitment 2021: सीमा सुरक्षा बल में कई पदों पर भर्ती, मिलेगी शानदार सैलरी, रिटायर्ड भी कर सकते हैं Apply


आवेदन शुल्क


इस पद के लिए उम्मीदवारों को नौकरी के लिए आवेदन करते वक्त आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा. उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करते समय ऑनलाइन मोड के जरिए 500 रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आपको बता दें कि इन नौकरियों पर अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के जरिए होगा. उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी संस्थान में जमा करनी होगी. इसके बाद ही आवेदन मान्य होगा. 


ऐसे करें आवेदन 


इन रिक्तियों के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट facultyrecruitment.mnnit.ac.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा, आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर उम्मीदवार रिक्तियों के संबंध में विस्तृत अधिसूचना भी पढ़ सकते हैं. उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उसकी हार्ड कॉपी कॉपी 22 मार्च तक संस्थान में जमा करनी होगी.


ये भी पढ़ें- Railway Recruitment 2021: रेलवे में 10वीं पास के लिए छप्पर फाड़ भर्तियां, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी


आधिकारिक वेबसाइट


facultyrecruitment.mnnit.ac.in


चयन प्रक्रिया 


इन नौकरियों के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू अप्रैल के अंतिम हफ्ते या मई के पहले हफ्ते में शुरू हो सकता है. ध्यान रहे कि इन नौकरियों के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना है और उसके बाद उसकी हार्ड कॉपी निर्धारित समय के पहले संस्थान में जमा करनी है.


ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


 


LIVE TV