OPTCL Recruitment 2022: पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन ओडिशा में निकली बंपर वैकेंसी, ITI पास के लिए शानदार मौका
OPTCL Recruitment 2022: आईटीआई पास के लिए अपरेंटिसशिप जॉब करने का अच्छा मौका है. इच्छुक कैंडिडेट्स आवेदन कर दें. इस भर्ती से जुड़ी योग्यता, लास्ट डेट और आवेदन प्रक्रिया संबंधी जानकारी की पूरी डिटेल्स यहां दी जा रही हैं...
OPTCL Trade Apprentice Recruitment 2022: ऐसे कैंडिडेट्स जो आईटीआई की योग्यता रखते हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए अच्छा मौका है. दरअसल, ओडिशा पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( Odisha Power Transmission Corporation Limited ) में अप्रेंटिस पदों के लिए भर्ती निकली है. इसके लिए ट्रेड अपरेंटिसशिप के लिए योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
ओडिशा पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (OPTCL) की ओर से ट्रेड अप्रेंटिसशिप के कुल 280 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 18 दिसंबर 2022 है. इच्छुक कैंडिडेट्स इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://www.optcl.co.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 280 पदों को भरा जाना है. इन कुल पदों में इलेक्ट्रिशियन ट्रेड के 240 और इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक के 40 पद शामिल हैं.
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत इलेक्ट्रिशियन के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में आईटीआई की योग्यता होनी चाहिए.
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक ट्रेड में आईटीआई पास होना जरूरी है.
आवेदन की आखिरी तारीख
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 18 दिसंबर 2022 है.
आयु सीमा
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 18 साल से कम होनी चाहिए.
जानें कितना मिलेगा स्टाइपेंड
ओडिशा पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (OPTCL) में अप्रेंटिस पदों पर चयनित कैंडिडेट्स को स्टाइपेंड के तौर पर 7700 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा.
चयन प्रक्रिया- इन पदों पर कैंडिडेट्स के चयन के लिए निम्न चरणों का आयोजन किया जाएगा. इन चरणों में अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें अप्रेंटिसशिप करने का मौता मिलेगा.
लिखित परीक्षा
पर्सनल इंटरव्यू
मेडिकल टेस्ट
वॉक इन इंटरव्यू