Sarkari Naukri: एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 को लेकर महत्वपूर्ण सूचना, जारी हुआ ये अहम नोटिस
MP Police Constable Result Bharti 2022: एमपी पुलिस में कांस्टेबल के पदों के लिए आयोजित भर्ती प्रक्रिया के तहत का मेडिकल टेस्ट का आयोजन किया जाएगा. इस संबंध में अहम नोटिस जारी किया गया है. मेडिकल टेस्ट की शुरुआत 28 नवंबर से होने जा रही है.
MP Police Constable Medical Test Round Dates 2022: एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 से संबंधित जरूरी खबर है. एमपी पुलिस में जीडी और रेडियो कांस्टेबल के पदों के लिए आयोजित भर्ती प्रक्रिया के तहत का मेडिकल टेस्ट का आयोजन किया जाएगा. इस संबंध में अहम नोटिस जारी किया गया है. मेडिकल टेस्ट (Medical Test ) की शुरुआत 28 नवंबर 2022 से होने जा रही है.
ऐसे में जो कैंडिडेट्स एमपी पुलिस में जीडी और रेडियो कांस्टेबल के पदों के लिए आयोजित भर्ती प्रक्रिया के तहत सिलेक्ट किए गए हैं, वो मेडिकल परीक्षण में सम्मिलित हो सकेंगे. इस संबंध में ऑफिशयल वेबसाइट mppolice.gov.in पर नोटिस और शेड्यूल अपलोड कर दिया गया है. अभ्यर्थियों को निर्धारित तारीखों के आधार पर मेडिकल टेस्ट के लिए शामिल होना होगा.
आपको बता दें के कुछ ही समय पहले में एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020-21 के रिटन एग्जाम और फिजिकल टेस्ट के फाइनल रिजल्ट का ऐलान किया गया था. इन चरणों में चयनित कैंडिडेट्स को अब मेडिकल टेस्ट के लिए आमंत्रित किया गया है. जारी नोटिस के मुताबिक कैंडिडेट्स को अलॉटमेंट यूनिट में 7 दिनों तक रुकने की पूरी तैयारी के हिसाब से आने के लिए कहा गया है. कैंडिडेट्स को दिए गए पते पर सुबह 10 बजे पहुंचना होगा.
कैंडिडेट्स को इन जरूरी डॉक्यूमेंट साथ लेकर जाना होगा
कांस्टेबल भर्ती के फाइनल रिजल्ट का प्रिंटआउट
पासपोर्ट साइज फोटो - 2
आधार कार्ड
बर्थ सर्टिफिकेट
रोजगार पंजीयन
निवास प्रमाण पत्र
ईडब्ल्यनएस सर्टिफिकेट
कैंडिडेट्स इन बातों का रखें ध्यान
कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें इन डॉक्यूमेंट्स की मूल प्रति के साथ-साथ स्व-सत्यापित प्रति भी साथ लेकर जाना होगा.
अलॉटमेंट लिस्ट के साथ संलग्न किए गए कैरेक्टर सर्टिफिकेट का प्रिंटआउट निकाल लें और उसे भी भरकर अपने साथ लेकर जाना होगा.
मेडिकल टेस्ट और कैरेक्टर वेरिफिकेशन के बाद ही कैंडिडेट्स की जॉइनिंग की जाएगी.