SPMCIL Recruitment 2022: सरकार की नोट छापने वाली कंपनी में नौकरी करने का सपना देखने वाले कैंडिडेट्स के लिए खुशखबरी है. आकर्षक सैलरी पर युवाओं के लिए सरकारी नौकरी करने का शानदार मौका है. दरअसल, सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Security Printing and Minting Corporation of India Limited) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसपीएससीआईएल ने मार्केटिंग, फाइनेंस एंड अकाउंट्स, लीगल, ह्यूमन रिसोर्स, एनवायरमेंट, मैटेरियल मैनेजमेंट, सिविल एंड आईटी डोमेन में असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट spmcil.com पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.


आवेदन की लास्ट डेट
आपको बता दें कि एसपीएमसीआईएल भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 3 सितंबर से शुरू हो गई है. वहीं, इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 3 अक्टूबर 2022 है. 


चयन प्रक्रिया
असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. 


वैकेंसी डिटेल
डिप्टी मैनेजर (एनवायरमेंट) का 1 पद, असिस्टेंट मैनेजर मार्केटिंग के 16 पद, असिस्टेंट मैनेजर फाइनेंस एंड अकाउंट्स के  10 पद, असिस्टेंट मैनेजर लीगल के 3 पद और असिस्टेंट मैनेजर एचआर के 3 पदों पर  भर्तियां की जाएंगी. इसके साथ ही असिस्टेंट मैनेजर एनवायरमेंट का 1 पद, असिस्टेंट मैनेजर मैटेरियल मैनेजमेंट का 1 पद, असिस्टेंट मैनेजर सिविल का 1 पद और असिस्टेंट मैनेजर आईटी का 1 पद भरा जाएगा.


जानें कितनी मिलेगी सैलरी
1.डिप्टी मैनेजर के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को 50,000 से 1,60,000 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा.
2.असिस्टेंट मैनेजर के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को 40,000 से 1,40,000 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा.


आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता
1.डिप्टी मैनेजर एनवायरमेंट के पदों के लिए अभ्यर्थियों से केमिस्ट्री में फर्स्ट डिवीजन में मास्टर्स की डिग्री/केमिकल इंजीनियरिंग/एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग की डिग्री. इसके अलावा तीन साल का अनुभव मांगा गया है.
2.असिटेंट मैनेजर मार्केटिंग के पदों के लिए फर्स्ट डिवीजन में मार्केटिंग इलेक्टिव एमबीए के साथ.
3.असिस्टेंट मैनेजर फाइनेंस एंड अकाउंट्स के पदों कि लिए अभ्यर्थियों से कॉमर्स में बैचलर डिग्री और CA/ICWA मांगा है.