SPP Junior Technicians Recruitment 2022: सिक्योरिटी प्रिंटिंग प्रेस हैदराबाद ( Security Printing Press Hyderabad ) में डब्ल्यू-1 (W-1) लेवल जूनियर टेक्नीशियन ( Junior Technicians ) के कई पदों पर भर्ती निकली है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 83 पदों पर भर्ती निकाली गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जूनियर टेक्नीशियन के पदों पर आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट spphyderabad.spmcil.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन को पूरा पढ़ लें. यहां हम आपको इस भर्ती से जुड़ी कुछ जरूरी डिटेल्स दे रहे हैं. 


आवेदन की लास्ट डेट
इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2022 तक है.


कुल वैकेंसी
सिक्योरिटी प्रिंटिंग प्रेस हैदराबाद में  W-1 लेवल जूनियर टेक्नीशियन के कुल 83 पदों पर भर्ती की जाएगी. 


आवेदन शुल्क 
इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल,ओबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 600 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स को 200 रुपये आवेदन फीस देनी होगी. 


जानें कैसा होगा पेपर 
इस परीक्षा में कुल 120 सवाल पूछे जाएंगे. यह परीक्षा दो पार्ट में आयोजित की जाएगी. फर्स्ट पार्ट में  इंग्लिश, जनरल अवेयरनेस, मैथ और रिजनिंग से जुड़े 60 सवाल पूछे जाएंगे. जबकि, दूसरे पार्ट में टेक्निकल सब्जेक्ट से जुड़े 60 सवाल पूछे जाएंगे.
पेपर हल करने के लिए  2 घंटे का समय दिया जाएगा. परीक्षा में किसी भी तरह की कोई निगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी.एग्जाम को लेकर अब तक कोई तारीख का ऐलान नहीं किया गया है.


जूनियर टेक्नीशियन के पदों ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट spphyderabad.spmcil.com पर जाएं.
अब होम पेज पर करियर के ऑप्शन पर जाएं.
इसके बाद 'Apply Online' पर क्लिक करें.
अब अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म भरें. 
इसके बाद निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
आगे के लिए फॉर्म की एक प्रति अपने पास रखें.