नई दिल्ली. कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से जीडी कॉन्स्टेबल के 25271 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इस भर्ती के जरिए आईटीबीपी, बीएसएफ, सीआईएसएफ सहित अन्य विभागों में भर्तियां की जाएंगी. परीक्षा 16 नवंबर से आयोजित की जाएगी. वहीं, उससे पहले आयोग ने अभ्यर्थियों के लिए फॉर्म का स्टेट्स जारी कर दिया है. ssc.ac.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थी चेक कर सकते हैं कि उनका फॉर्म एक्सेप्ट हुआ है या रिजेक्ट है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि अभी आयोग की तरफ से सिर्फ यूपी और बिहार के अभ्यर्थियों का स्टेट्स लिंक जारी किया गया है. अन्य जोन के अभ्यर्थियों का स्टेट्स लिंक जल्द जारी किया जाएगा. अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा सरकारी रिजल्ट.कॉम पर अपडेट चेक करते रहें.


स्टेट्स जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- 


आपको बता दें कि एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 अगस्त 2021 तक भरे गए थे. इस भर्ती के लिए लगभग 40 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.


इधर, फॉर्म के स्टेट्स जारी होने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि आयोग की तरफ से परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 25 अक्टूबर तक जारी कर दिए जाएंगे. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे.


WATCH LIVE TV