SSC GD Constable Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है. कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से (SSC) केंद्रीय अर्धसैनिक बलों (CAPFs), एसएसएफ (SSF), असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एग्जामिनेशन में सिपाही (Sepoy) के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 अक्टूबर 2022 से शुरू हो चुकी है. अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.nic.in पर जाकर इस भर्ती की नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं और साथ ही इन पदों के लिए आवेदन भी कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2022 तय की गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए आयोग 24,369 पदों पर भर्तियां करेगा. इन पदों के लिए पुरुष और महिला अभ्यर्थी दोनों ही आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले भर्ती नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें.  


SSC GD Constable bharti 2022: महत्वपूर्ण तारीखें


1. ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख - 27 अक्टूबर 2022


2. ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख - 30 नवंबर 2022 (रात 11 बजे तक) 


3. ऑफलाइन चालान बनाने की आखिरी तारीख और समय - 30 नवंबर 2022 (रात 11 बजे तक) 


4. ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख और समय - 01 दिसंबर 2022 (रात 11 बजे तक) 


5. चालान के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख - 01 दिसंबर 2022 


6. परीक्षा का शेड्यूल जारी होने का समय - जनवरी, 2023 


चयन प्रक्रिया
इन विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों (CAPFs) की तरफ से फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST),डिटेल्ड मेडिकल एग्जामिनेशन (DME) और रिव्यू मेडिकल एग्जामिनेशन (RME) का आयोजन किया जाएगा. जबकि एसएसएफ (SSF) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) में कांस्टेबल (जीडी) के खाली पड़े पदों को अखिल भारतीय कोटे के तहत भर्तियां की जाएंगी.


अधिकतम आयु सीमा 
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 साल से 23 साल के बीच होनी चाहिए. मतलब अभ्यर्थी का जन्म 02-01-2000 से पहले और 01-01-2005 के बाद में ना हुआ हो. हालांकि, एससी व एसटी (SC/ST) कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी. जबकि, ओबीसी (OBC) कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा 3 साल की छूट मिलेगी.  


इतनी मिलेगी सैलरी
1. NCB में सिपाही के पद के लिए - लेवल-1 के तहत 18,000 से 56,900 रुपये तक सैलरी दी जाएगी.
2. बाकी अन्य सभी पदों के लिए - लेवल-3 के तहत 21,700-69,100 रुपये तक सैलरी दी जाएगी.