SSC GD Exam 2022: कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए 14 फरवरी तक चलेगी परीक्षा, ये रह सकता है कटऑफ
SSC GD Exam 2022: कर्मचारी चयन आयोग की ओर से इस साल कॉन्स्टेबल के कुल 45,284 पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों पर चयन के लिए 14 फरवरी तक 2023 तक परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसमें 20 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं.
SSC GD 2022 Expected Cut off: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा हर साल एसएससी जनरल ड्यूटी भर्ती परीक्षा के तहत कॉन्स्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती की जाती है. इस साल एसएससी की ओर 10 जनवरी से देश भर के 8 रीजन में बनाए गए एग्जाम सेंटर्स पर जीडी परीक्षा 2022-23 का आयोजन कराया जा रहा है. बता दें कि स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा इस साल 45,284 पदों के लिए इस भर्ती परीक्षा का आयोजन कर रहा है.
गौरतलब है कि 14 फरवरी तक 2023 तक आयोजित होने वाली इस परीक्षा में 20 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. इस बार परीक्षा बदले हुए पैटर्न से आयोजित की जा रही है. यहां हम आपको बता रहे हैं कि इस बार एसएससी जीडी परीक्षा 2022 का संभावित कटऑफ क्या हो सकता है.
एसएससी जीडी परीक्षा 2022 संभावित कटऑफ
कैटेगरी पुरुष महिला
सामान्य 75-80 65-68
ईडब्ल्यूएस 70-75 62-65
ओबीसी 72-77 63-66
एससी 65-70 58-62
एसटी 60-65 55-60
पूर्व सैनिक 50-55 45-50
एसएसफ 2021 का ये था कटऑफ
कैटेगरी कटऑफ पार्ट-ए पार्ट-बी
सामान्य 82.26 23 16.50
ओबीसी 84.46 21.50 13
एससी 78.49 16.50 16
ईडब्ल्यूएस 83.66 23.75 12
एसटी 78.49 16.50 16
ईएसएम 57.66 19.25 4.25
एनआईए कटऑफ
बीते कुछ वर्षों में एनआईए में भर्ती होने वाले कैंडिडेट्स के मार्क्स ये क्रमश: 92.89, 75.62, 96.60, 96.98 रहे हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस साल भी एनआईए की कटऑफ जनरल कैटेगरी के लिए 90 से ऊपर रहेगी.
परीक्षा पैटर्न में किए गए हैं ये बदलाव
पहले एसएससी जीडी परीक्षा 90 मिनट की होती थी, जो अब 60 मिनट में आयोजित होगी.
पहले परीक्षा में 100 प्रश्नों के जवाब देना होता था, अब 80 प्रश्न पूछे जाएंगे.
पहले हर प्रश्न पर 1 अंक होता था, अब हर प्रश्न 2 अंक का होगा
पहले पूर्णांक 100 अंक होता था, अब पूर्णांक 160 अंक होगा.
पहले एक सेक्शन से 25 सवाल पूछे जाते थे, अब हर सेक्शन से 40-40 सवाल पूछे जाएंगे.
पहले गलत आंसर पर एक चौथाई अंक काटा जाता था, अब आधा अंक काटा जाएगा.