SSC JE Recruitment 2022: जूनियर इंजीनियर की सरकारी नौकरी के लिए जल्द करें अप्लाई, कल है आखरी तारीख
SSC JE Recruitment 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा इस भर्ती के जरिए सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एंड क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रेक्ट्स में जूनियर इंजीनियर के पदों को भरा जाएगा. इस भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर.
SSC JE Recruitment 2022: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) द्वारा जूनियर इंजीनियर के पदों पर (SSC JE Recruitment 2022) भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने का आपके पास आखरी मौका है. दरअसल, इसके लिए आवेदन करने की कल यानी की 2 सितंबर 2022 को आखरी तारीख है. जिन इच्छुक अभ्यर्थियों ने किसी कारणवश इस भर्ती के लिए अब तक आवेदन नहीं किया है वे जल्द कर लें. इस भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी यहां दी जा रही है.
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा इस भर्ती के जरिए सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एंड क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रेक्ट्स में जूनियर इंजीनियर के पदों पर रिक्तियों को भरा जाएगा. इस भर्ती के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर लॉगइन कर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
आवेदन की आखरी तारीख
इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी 2 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.
फीस भरने की आखरी तारीख
इस भर्ती के लिए आवेदन करने करने वाले अभ्यर्थी 3 सितंबर 2022 तक फीस का भुगतान कर सकते हैं.
सीबीटी- नवंबर 2022
शैक्षणिक योग्यता
कैंडिडेट्स के पास संबंधित विषय में बीटेक की डिग्री या फिर तीन वर्षों का डिप्लोमा होना जरूरी है. इसके साथ ही अभ्ययर्थियों से दो साल का अनुभव भी मांगा गया है.
आयु सीमा
इसके लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु सीमा 30 से 32 वर्ष निर्धारित की गई है. जबकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स जैसे कि एससी, एसटी और ओबीसी को नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया
कैंडिडेट्स को पेपर 1 और पेपर 2 में पार्टिसिपेट करना होगा. जो पेपर 1 का एग्जाम क्लियर करेंगे, वो ही कैंडिडेट्स पेपर 2 की परीक्षा दे सकेंगे. यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी.
वेतन
जेईई ग्रुप B-नॉन गजेटेड पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को लेवल 6 के मुताबिक वेतन दिया जाएगा, जिसमें कैंडिडेट्स को 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
जनरल व ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
एससी, एसटी, महिला और दिव्यांग अभ्ययर्थियों को फीस में छूट मिली है.