Govt Jobs After 12th: अगर आप 12वीं के बाद ही सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो कई सरकारी भर्तियों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाओं (Government Jobs Exam) में शामिल हो सकते हैं. सरकारी नौकरियां बेहतर और सिक्योर करियर ऑप्शन है. आजकल 12वीं बोर्ड के बाद युवाओं में इन नौकरी की डिमांड सबसे ज्यादा है. यहां हम कुछ बढ़िया सरकारी नौकरी के बारे में आपको बता रहे हैं. 12वीं के बाद जो युवा इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, वे सरकारी परीक्षाओं और उनसे मिलने वाली जॉब्स की लिस्ट यहां देख सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

12वीं के बाद मिलने वाली सरकारी जॉब्स
एसएससी कंबाइन हायर सेकंडरी लेवल (SSC CHSL)
अपर डिवीजन क्लर्क (UDC)
लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC)
पोस्ट असिस्टेंट (PA)
डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO)
शॉर्टिंग असिस्टेंट (SA)
एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ (SSC MTS)
एसएससी जनरल ड्यूटी कांस्टेबल (SSC GD Exam)
एसएससी ग्रेड सी और ग्रेड डी स्टेनोग्राफर (SSC स्टेनोग्राफर)
आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट (RRB ALP)
सीमा सुरक्षा बल (BSF)
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF)
सशस्त्र सीमा बल (SSB)
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP)
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)
अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा NDA (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी)


12वीं पास के लिए रेलवे की नौकरी
असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) - असिस्टेंट लोको पायलट ट्रेन ड्राइवर की सहायता करता है.


रेलवे ग्रुप डी - आरआरबी रेलवे ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन रेलवे के विभिन्न विभागों में 7वें सीपीसी पे मैट्रिक्स के लेवल 1 में हेल्पर/असिस्टेंट पॉइंट्समैन, ट्रैक मेंटेनर ग्रेड- IV जैसे विभिन्न पदों के लिए किया जाता है. 


रेलवे क्लर्क - ट्रेन क्लर्क को रेलवे यार्ड में वैगनों और कोचों की संख्या की जांच करना, वाहन मार्गदर्शन (वीजी) जैसे ट्रेन के दस्तावेज तैयार करना, रेलवे नेटवर्क टर्मिनलों में इस जानकारी को फीड करना आदि है. 


रेलवे कॉन्स्टेबल - रेलवे कॉस्टेबल का काम रेलवे परिसर में कानून व्यवस्था बनाए रखना है. उनका काम गलत गतिविधियों की जांच के लिए किसी भी यात्रा के दौरान गश्त करना शामिल है. 


एसएससी के तहत इन पदों पर पा सकते हैं नौकरी 
एसएससी स्टेनोग्राफर
एसएससी जीडी कांस्टेबल
एसएससी मल्टी-टास्किंग स्टाफ 


एनडीए की परीक्षा दे सकते हैं
यूपीएससी एनडीए/नौसेना अकादमी के तहत इंडियन आर्मी, इंडियन एयरफोर्स और इंडियन नेवी में ऑफिसर बन सकते हैं.