SSC Steno Skill Test 2023 Cancelled: स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी स्किल टेस्ट 2023 से जुड़ी एहम सूचना है. बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी भर्ती परीक्षा 2022 के लिए आयोजित किए जाने वाला स्किल टेस्ट 2023 कैंसिल कर दिया है. इस संबंध में स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर महत्वपूर्ण नोटिस भी जारी किया है. स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी भर्ती परीक्षा 2022 के स्किल टेस्ट के लिए जल्द ही नई तारीख की घोषणा की जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये लिखा है SSC द्वारा जारी नोटिफिकेशन में 
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा स्टेनोग्राफर ग्रेड सी, डी स्किल टेस्ट 2023 को रद्द करने के संबंध में नोटिस जारी किया गया. नोटिस के मुताबिक, "यह स्किल टेस्ट 15 फरवरी 2023 को दो पालियों में आयोजित की गई थी, लेकिन तकनीकी गड़बड़ियों और क्षेत्रीय केंद्रों से प्राप्त फीडबैक के संबंध में अभ्यर्थियों की बड़ी संख्या में शिकायतों के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई है. परीक्षा की नई डेट जल्द ही जारी की जाएगी."


चयनित कैंडिडेट्स 
प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्टेनोग्राफर ग्रेड सी स्किल टेस्ट के लिए 13,100 कैंडिडेट्स का सिलेक्शन अस्थायी तौर पर किया गया था. जबकि, स्टेनोग्राफर ग्रेड डी के स्किल टेस्ट के लिए 47,246 अभ्यर्थियों को सिलक्ट किया गया था. आयोग ने उम्मीदवारों से स्टेनो ग्रेड सी, डी स्किल टेस्ट के बारे में अपडेट के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट करते रहने के लिए कहा है. 


स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी स्किल टेस्ट 2023
स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी स्किल टेस्ट 2023 के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 17 और 18 नवंबर 2022 सीबीटी मोड में किया गया था. परीक्षा में करीब 200 अंकों के 200  बहुविकल्पीय प्रकार के सवाल पूछे गए थे. परीक्षा का समय 2 घंटे की अवधिक निर्धारित थी. 


ऐसे चेक करें नोटिस 
सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
होम पेज पर दिए गए Important Notice: Stenographer Grade C&D Examination, 2022 (Skill Test) – regarding के लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद नोटिस आपकी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा. 
अब इसे आप अच्छी तरह पढ़ लें. 


नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें


भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं