नई दिल्ली: Top Sarkri Naukri: कोरोना काल में आर्थिक स्थिति काफी खराब चल रही है. कई ऐसे युवा हैं, जो शिक्षित हैं, लेकिन उन्हें रोजगार की जरूरत है. ऐसे में देश और प्रदेश की सरकारें कई किस्म की वैकेंसीज़ लेकर आई हैं. मेडिकल के क्षेत्र से लेकर सीआरपीएफ के क्षेत्र में लोगों की भर्ती की जा रही है. आइए जानते हैं आज कि Top Sarkari Naukri के बारे में....


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1.इंटरव्यू क्रेक करके पाइए सरकारी नौकरी- केंद्रीय सुरक्षा बल (CRPF) GDMO के 50 पदों पर भर्ती लेकर आया है. देश के विभिन्न स्थानों पर भर्तियां की जा रही हैं. खास बात है कि इसके लिए कोई भी परीक्षा नहीं होने वाली है. सीधे इंटरव्यू के जरिए भर्ती की जाएगी. वहीं सिलेक्टड उम्मीदवार को 75 हजार रुपए प्रति महीने सैलरी भी मिलेगी. क्लिक करके जानिए पूरी डिटेल-


2. यहां हो रही है फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती- उत्तराखंड सरकार फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती लेकर आई है. इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. कुल 850 से भी ज्यादा पद भरें जाने वाले हैं. क्लिक करके जानिए पूरी डिटेल-


3. नर्स और मेडिकल स्टाफ के लिए भर्ती- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत भी भर्ती हो रही है. करीब 166 पद भरे जाने हैं. इसमें नर्स से लेकर मेडिकल ऑफिसर तक की भर्ती की जानी है.  क्लिक करके जानिए पूरी डिटेल-


4. ITI वालों के लिए वैकेंसी- आईटीआई का कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स के लिए भर्ती आई है.  टाटा मेमोरियल सेंटर में 19 पदों पर भर्ती हो रही है. इसमें पंप ऑपरेटर से लेकर फायरमैन तक के पद शामिल हैं. क्लिक करके जानिए पूरी डिटेल-


5. रोचक जानकारी- नौकरियों की सूचना के अलावा आपके लिए रोचक जानकारी भी है. दरअसल, मॉनसून से संबंधित खबरें तो आप पढ़ते होंगे. हर साल इस बात का अनुमान लगाया जाता है कि मॉनूसन कैसा रहने वाला है. अच्छी बारिश होने वाली है या सूखा पड़ने वाला है. लेकिन क्या आप जानते हैं इस बात का अनुमान कैसे लगाया जाता है. क्लिक करके जानिए पढ़िए रोचक जानकारी-