TSPSC Recruitment 2022: महिला और बाल विकास के तहत 181 पदों पर निकली भर्ती, जानें पूरी डिटेल
TSPSC Supervisor Grade-I Recruitment 2022: तेलंगाना की महिला कैंडिडेट्स के लिए भर्ती निकली है. दरअसल, तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग ने एक्सटेंशन ऑफिसर (सुपरवाइजर) ग्रेड I के 181 पदों पर भर्ती निकाली है. इससे जुड़ी पूरी जानकारी के लिए खबर पूरी पढ़ें...
TSPSC Vacancies Of Extension Officer: तेलंगाना की महिला कैंडिडेट्स के लिए सरकारी नौकरी की अच्छी अपॉर्चुनिटी है. तेलंगाना में एक्सटेंशन ऑफिसर्स के पदों पर भर्ती निकली है. दरअसल, तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (Telangana State Public Service Commission) ने एक्सटेंशन ऑफिसर (सुपरवाइजर) ग्रेड-I के पदों पर भर्ती निकाली है. आपको बता दें कि ये भर्तियां तेलंगाना के महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत (Women Development and Child Welfare Department) की जाएगी. एक्सटेंशन ऑफिसर (Extension Officer) की कुल 181 रिक्त पदों को भरा जाना है.
आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर करें आवेदन
टीएसपीएससी ने महिला विकास और बाल कल्याण विभाग में एक्सटेंशन ऑफिसर (सुपरवाइजर) ग्रेड- I के पद पर भर्ती के लिए योग्य महिला अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. ऑनलाइन आवेदन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.tspsc.gov.in पर जाकर किए जा सकेंगे.
इस भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें याद रखें
इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स 29 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए आयोग द्वारा ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 8 सितंबर 2022 से की जाएगी.
भर्ती के लिए जरूरी क्वालिफिकेशन
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से प्राप्त संबंधित विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए.
भर्ती के लिए आवेदक की आयु सीमा
अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 44 साल के बीच होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
वेतन
पे स्केल- 35720 -104430 रुपये
आवेदन शुल्क
कैंडिडेट्स को 200 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इसके अलावा अलग से 80 रुपये परीक्षा शुल्क भी लिया जाएगा.
इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया
कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. इस परीक्षा का आयोजन हैदराबाद में किया जाएगा.
अभ्यर्थी एक्सटेंशन ऑफिसर भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें