SSC Recruitment 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशशबरी है. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के द्वारा बुधवार को संसद में यह ऐलान किया गया कि कोविड-19 के कारण एसएससी की भर्ती प्रक्रिया में काफी देरी हो चुकी है. इसलिए इस साल 2022 में जिस भी भर्ती परीक्षा के लिए विज्ञापन निकाले जाएंगे, उनके लिए एसएससी द्वारा भर्ती परीक्षाओं में आयु सीमा की गणना करने के लिए 1 जनवरी 2022 की तारीख को तय करने का फैसला किया गया है.  हालांकि, ऐसे तो सामान्य परिस्थिति में इन भर्ती परीक्षाओं में आयु सीमा की गणना 1 अगस्त 2022 या 1 जनवरी 2023 से (टियर-2 एग्जाम के आयोजन के अनुसार) होनी चाहिए थी.     


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जितेंद्र सिंह ने यह भी कहा कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के प्रयासों की संख्या और अधिकतम आयु सीमा के मौजूदा प्रावधानों में बदलाव करना संभव नहीं है. बता दें कोरोना के कारण पिछले दो सालों से कई अभ्यर्थी यूपीएससी परीक्षा में एक एक्स्ट्रा चांस की मांग कर रहे हैं. हालांकि, सरकार द्वारा उनकी मांग को खारिज कर दिया गया था.


कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के 5500 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, नहीं देना होगा आवेदन शुल्क


SSC द्वारा इस साल निकलने वाली भर्तियां 
1. जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर एवं सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर की भर्ती परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन 20 जुलाई 2022 को जारी किया जा चुका है. इन पदों पर आवेदन जारी हैं. परीक्षा का आयोजन अक्टूबर 2022 में किया जाएगा.


2. दिल्ली पुलिस व सीएपीएफ सब इंस्पेक्टर एसआई भर्ती परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन 10 अगस्त को जारी किया जाएगा. अभ्यर्थी इस पद के लिए 30 अगस्त तक आवदेन कर सकेंगे. परीक्षा नवंबर 2022 में आयोजित की जाएगी. 


3.जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन 12 अगस्त 2022 को जारी होगा. टियर-1 की परीक्षा का आयोजन नवंबर 2022 में किया जाएगा.  


4. स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी की भर्ती परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन 20 अगस्त 2022 को जारी किया जाएगा. परीक्षा नवंबर 2022 में आयोजित होगी. 


5. सीजीएल 2022 का नोटिफिकेशन 10 सितंबर 2022 को जारी किया जाएगा. इसकी परीक्षा दिसंबर 2022 में ली जाएगी.


6. साइंटिफिक असिस्टेंट आईएमडी परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन 15 सितंबर 2022 को जारी किया जाएगा. वहीं परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2022 में किया जाएगा. 


7. दिल्ली पुलिस एमटीएस भर्ती परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन 7 अक्टूबर 2022 को जारी होगा. परीक्षा जनवरी-फरवरी 2023 में आयोजित की जाएगी.


8. एसएससी सीएचएसएल 2022 का नोटिफिकेशन 5 नवंबर 2022 को आएगा. अभ्यर्थी 4 दिसंबर तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे. टियर 1 परीक्षा फरवरी-मार्च 2023 के महीने में आयोजित की जाएगी.


9. कांस्टेबल जीडी सीएपीएफ, एनआईए, एसएसएफ, असम राइफल परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन 10 दिसंबर 2022 को जारी होगा. अभ्यर्थी 19 जनवरी 2023 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे. परीक्षा का आयोजन मार्च-अप्रैल 2023 में किया जाएगा.